अदालत में पीएफआई नेताओं की पैरवी करने वाले वकील के घर एनआईए का छापा

राजस्थान के रहने वाले मानवाधिकार मामलों के वकील अंसार इंदौरी के आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को छापेमारी की. यह छापा पिछले साल दर्ज हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले से संबंधित है. इंदौरी ने सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों में मानवाधिकारों के उल्लंघन के ख़िलाफ़ कई क़ानूनी लड़ाइयों का नेतृत्व किया है.

अंसार इंदौरी. (फोटो साभार: फेसबुक)

राजस्थान के रहने वाले मानवाधिकार मामलों के वकील अंसार इंदौरी के आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को छापेमारी की. यह छापा पिछले साल दर्ज हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले से संबंधित है. इंदौरी ने सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों में मानवाधिकारों के उल्लंघन के ख़िलाफ़ कई क़ानूनी लड़ाइयों का नेतृत्व किया है.

अंसार इंदौरी. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा मानवाधिकार वकील अंसार इंदौरी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे उन्होंने अदालत में चुनौती दी है. इस मामले में अदालत के समक्ष प्रस्तुत होने के 10 दिन बाद ही एनआईए ने राजस्थान स्थित उनके घर पर शनिवार (18 फरवरी) को छापा मारा.

इंदौरी का कोटा स्थित घर उन कई स्थानों में शामिल था, जहां एजेंसी ने शनिवार को राज्य में छापेमारी की. ये छापे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले से संबंधित हैं, जिसे एजेंसी ने पिछले साल दायर किया था.

एनआईए शनिवार सुबह करीब 5 बजे इंदौरी के कोटा स्थित आवास पर पहुंची और इसकी छापेमारी करीब तीन घंटे तक जारी रही. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कथित तौर पर कहा कि इस दौरान डिजिटल उपकरण, एक एयरगन, धारदार हथियार और दोषी ठहराने वाले दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

किताबें भी ले ली गईं. जब्त की गईं किताबों में भोपाल के लेखक एलएस हरदेनिया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रसिद्ध कृति, कश्मीर पर दो मानवाधिकार रिपोर्ट, रिहाई मंच की ‘जिंदाबाद मुर्दाबाद के बीच फंसी देशभक्ति’ नामक रिपोर्ट और कोऑडिनेशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा लिखी एक रिपोर्ट शामिल हैं.

एनआईए इंदौरी को पूछताछ के लिए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन भी ले गई, लेकिन एक घंटे में उन्हें रिहा कर दिया. वकील अंसार इंदौरी ने सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ कई कानूनी लड़ाइयों का नेतृत्व किया है.

एजेंसी ने कहा है कि यह मामला सूत्रों से मिली जानकारी से जुड़ा है कि बारां निवासी सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ समेत पीएफआई के पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थे.

शनिवार की छापेमारी ऐसी ही कानूनी लड़ाई के बाद हुई है. एनआईए द्वारा पिछले साल कुछ पीएफआई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद कुछ आरोपियों ने राजस्थान हाईकोर्ट में आरोपों को चुनौती दी थी. इंदौरी 7 फरवरी को मामले में बचाव पक्ष के वकील के रूप में प्रस्तुत हुए थे.

इंदौरी ने द वायर को बताया, ‘मेरा मानना है कि मैंने जब उनकी एफआईआर को चुनौती दी तो मुझे परेशान करने के लिए छापा मारा गया. मानवाधिकारों के लिए मेरी लड़ाई को देखते हुए यह मुझे डराने या गलत तरीके से फंसाने की कोशिश है.’

यह पहला मौका नहीं है जब इंदौरी को उनके काम के लिए सरकारी एजेंसियों ने परेशान किया हो.

अक्टूबर 2021 में, उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ अत्याचारों की जांच के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग दल के साथ त्रिपुरा का दौरा किया था. 2 नवंबर 2021 को प्रकाशित ‘त्रिपुरा में इंसानियत पर हमले, #Muslim Lives Matter’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में राज्य में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा पर प्रकाश डाला गया था.

इसके एक दिन बाद उनके और कई अन्य लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 (यूएपीए) और आईपीसी के कई प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

एक पखवाड़े बाद सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा पुलिस से उनके खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा था. इस मामले में अन्य आरोपियों में वकील मुकेश और पत्रकार श्याम मीरा सिंह शामिल थे.

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.