हिंदू महासभा ने नोटों पर गांधी की जगह सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग की

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भारत सरकार को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. इसके अलावा संगठन ने संसद भवन की ओर जाने वाली एक सड़क का नाम भी सावरकर के पर करने की मांग की है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने भारत सरकार को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. इसके अलावा संगठन ने संसद भवन की ओर जाने वाली एक सड़क का नाम भी सावरकर के पर करने की मांग की है.

(फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रविवार को मांग की कि नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह पर विनायक दामोदर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर लगाई जाए.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारत सरकार को लिखे एक खुले पत्र में हिंदू महासभा ने संसद भवन की ओर जाने वाली सड़क का नाम भी सावरकर के नाम पर करने की मांग की.

महासभा के नेताओं ने कहा कि यह मोदी सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

रविवार को दिल्ली स्थित शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में रविवार को हवन पूजा और विधि-विधान से सावरकर की 58वीं पुण्यतिथि मनाई गई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि सावरकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महान ऐतिहासिक क्रांतिकारी थे.