मोदी सरकार ने श्रीलंका में प्रोजेक्ट्स के लिए अडानी समूह की पैरवी की: कांग्रेस

'हम अडानी के हैं कौन' श्रृंखला के तहत तीन सवालों का 26वां सेट जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि श्रीलंका में सरकारों के बीच की परियोजनाओं के लिए अडानी समूह की पैरवी किस आधार पर की गई थी.

नरेंद्र मोदी, जयराम रमेश और गौतम अडानी. (फोटो: पीटीआई/ट्विटर/फेसबुक)

‘हम अडानी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत तीन सवालों का 26वां सेट जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि श्रीलंका में सरकारों के बीच की परियोजनाओं के लिए अडानी समूह की पैरवी किस आधार पर की गई थी.

नरेंद्र मोदी, जयराम रमेश और गौतम अडानी. (फोटो: पीटीआई/ट्विटर/फेसबुक)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी द्वारा हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए मोदी सरकार से सवाल किया है कि श्रीलंका में एक ‘गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट’ बंदरगाह परियोजना (पोर्ट प्रोजेक्ट) के लिए इसके द्वारा अडानी समूह को किस आधार पर चुना गया था.

‘हम अडानी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत शुक्रवार को तीन सवालों का 26वां सेट ट्विटर पर जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए उनकी सरकार पर श्रीलंका की परियोजनाओं के लिए अडानी समूह की पैरवी करने का आरोप लगाया.

रमेश ने लिखा, ’13 मार्च को संसद फिर शुरू होगी. हम जनहित के सवाल पूछना जारी रखेंगे. हो सकता है उन्हें भी रिकॉर्ड से हटा दिया जाए,लेकिन जिन्हें हटाया या मिटाया नहीं जा सकता,वो हैं ‘हम अडानी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत पीएम से पूछे गए सवाल, जिनकी संख्या 78 हो गई है. चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी.’