ऑस्कर: द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री, नाटू-नाटू को बेस्ट गीत का अवॉर्ड

95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटू-नाटू' को चुना गया है, वहीं कार्तिकी गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म चुनी गई है.

/
फिल्म 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' का दृश्य. (साभार: Sikhya Entertainment)

95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू-नाटू’ को चुना गया है, वहीं कार्तिकी गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित ‘द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स’ सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म चुनी गई है.

फिल्म ‘द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स’ का दृश्य. (साभार: Sikhya Entertainment)

नई दिल्ली: 95वें अकादमी अवॉर्ड के लिए भारत से हुए दो नॉमिनेशन आखिर जीत गए हैं. सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में भारतीय वृत्तचित्र ‘द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स’ को पुरस्कार मिला है, वहीं एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के चर्चित गीत ‘नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल गीत चुना गया है.

‘द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स’ अपनी श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है. कार्तिकी गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस की गई 39 मिनट की यह फिल्म तमिल में है और पशुओं और इंसानों के बीच प्रेम की कहानी है. तमिलनाडु के मुदुमलाई नेशनल पार्क के एक दंपत्ति- बोमन और बेली की यह कहानी उनके हाथी के एक अनाथ बच्चे रघु से रिश्ते को दर्ज करती है.

ऑस्कर की दौड़ में इस फिल्म का मुकाबला ‘हॉलआउट, द मार्था मिचेल इफ़ेक्ट, स्ट्रेंजर एट द गेट और हाउ डू यू मेज़र अ ईयर? से था. फिल्म दिसंबर 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.

इसके अलावा निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गीत ‘नाटू-नाटू को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल गीत का अवॉर्ड मिला है. गीतकार चंद्रबोस के लिखे इस गीत के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज  हैं. अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया यह गीत देशभर में चर्चित रहा है और इसकी कोरियोग्राफी को भी काफी सराहना मिली है. गीत को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है.

ऑस्कर समारोह में भी इस गीत पर लाइव परफॉरमेंस दिया गया था, जिसे दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

इस श्रेणी में इस गीत का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मैवरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ से था. इससे पहले इस गीत को गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में भी सम्मानित किया जा चुका है.

ऑस्कर पुरस्कार के लिए एक और भारतीय फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ भी डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामित हुई थी, हालांकि इसे पुरस्कार नहीं मिल सका.