दर्शन सोलंकी आत्महत्या: जांच में जातिगत भेदभाव के सबूत नहीं, रिपोर्ट पर उठे सवाल
बीते फरवरी में आईआईटी-बॉम्बे में बीटेक के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के चलते हो गई थी. उनके परिवार ने उनके इस क़दम के लिए कैंपस में हुए जातिगत भेदभाव को ज़िम्मेदार बताया था. हालांकि मामले की जांच के लिए बनी समिति ने इससे इनकार किया है.