बिहार में नालंदा के बिहार शरीफ़ में बीते शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि रोहतास ज़िले के सासाराम शहर में एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे. हिंसा के बाद राज्य में तनाव व्याप्त होने ने गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है.
नई दिल्ली: बिहार में रामनवमी के एक दिन बाद भी तनाव बना हुआ है, क्योंकि कल (1 अप्रैल) रोहतास और नालंदा जिलों में ताजा हिंसा की सूचना मिली थी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नालंदा के बिहार शरीफ में शुक्रवार (31 मार्च) शाम दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि रोहतास जिले के सासाराम शहर में एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए.
पुलिस ने कहा कि धमाका सासाराम के एक घर में हुआ और उन्होंने घटनास्थल से एक दोपहिया वाहन बरामद किया है. एक अधिकारी ने कहा, ‘घायलों का सासाराम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और जांच जारी है.’
पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नालंदा में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
https://twitter.com/ANI/status/1642362401063333889
शुक्रवार (31 मार्च) को पहली बार दोनों जिलों में झड़प की सूचना मिली थी.
गुरुवार (30 मार्च) से रामनवमी के जुलूस निकालने को लेकर तनाव बना हुआ था. शुक्रवार की दोपहर तक तनाव पूरी तरह से संघर्ष में बदल गया, दो समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थरों से हमला भी किया.
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि कम से कम 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और समुदाय के नेताओं द्वारा बैठकें आयोजित कर लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया जा रहा है.
नालंदा और रोहतास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रभावित इलाकों में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी झूठी या भड़काऊ खबरों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
राज्य में हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने बिहार में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल भेजने का फैसला किया है.
अमित शाह, जो आज (रविवार) सासाराम जाने वाले थे, ने आज सुबह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से राज्य की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए बात की.
शाह ने क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव के बाद अपनी यात्रा रद्द कर दी है.
पुलिस ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि सासाराम के कुछ निवासी तनाव के बीच क्षेत्र छोड़कर जा रहे हैं. रोहतास पुलिस ने इन खबरों को पूरी तरह निराधार और बेतुका बताते हुए लोगों से ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया.
This is totally baseless and absurd rumour. No one has left his/her locality. If you can provide name, then plz do so. We appeal to the general public not to pay attention to any such rumour. The situation is peaceful and normal in Sasaram.
— Rohtas Police (@RohtasPolice) April 1, 2023
इसी बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा ‘गड़बड़’ करने के कारण राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है.
कुमार ने कहा, ‘सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान सांप्रदायिक तनाव परेशान करने वाला है. इस तरह की घटनाएं इलाके में पहली बार हुई हैं. यह स्वाभाविक नहीं है.’
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शरारत करने वालों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
मालूम हो कि बीते वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार (30 मार्च) को हिंसा और झड़प की घटनाएं देखी गईं.
पुलिस ने बताया है कि देश भर में रामनवमी के जुलूसों के दौरान हिंसा और झड़प की घटनाओं में कम से कम 22 लोग घायल हो गए और 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बीते 28 मार्च की रात महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पालधी में एक मस्जिद के सामने डीजे के साथ एक धार्मिक जुलूस निकाले जाने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी.
पुलिस ने बताया था कि इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई है, इसमें हिंदू समुदाय के 9 और मुस्लिम समुदाय से 63 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं, 56 लोग गिरफ्तार किए गए थे.