उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अक्षित अग्रवाल की शिकायत के आधार पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि चौधरी ने अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने कहा कि भाजपा के युवा इकाई के नेता अक्षित अग्रवाल की शिकायत के आधार पर संभल कोतवाली में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला इकाई कार्यालय प्रभारी अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस नेता ने शुक्रवार (31 मार्च) को संभल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी.
संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने अडानी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की ‘अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी’ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने हिंदू धर्म के खिलाफ भी कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने पुलिस को कांग्रेस नेता की टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप भी सौंपी है.