विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बीते रविवार को गुड़गांव में ‘भव्य भगवा यात्रा’ का आयोजन किया था. गुड़गांव पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि रैली अवैध थी, क्योंकि इसकी अनुमति नहीं ली गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि अभी तक इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है, इसलिए अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बीते रविवार को गुड़गांव में ‘भव्य भगवा यात्रा’ का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने कथित तौर पर नारेबाजी की और उन्हें हथियार लहराते हुए देखा गया. तीन किमी लंबी रैली सेक्टर पांच से अतुल कटारिया चौक तक निकाली गई.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि रैली अवैध थी, क्योंकि विहिप ने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ शांति भंग करने, हथियार लहराने और वैमनस्य पैदा करने का मामला दर्ज किया है. अभी तक इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है, इसलिए अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुलडोजर, वैन और एसयूवी पर सवार सैकड़ों लोगों ने कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और लगभग एक घंटे तक सड़कों पर मार्च किया.
रैली के कथित वीडियो में पुरुषों को सफेद और भगवा रंग में तलवारें लहराते हुए और सड़कों पर नाचते हुए दिखाया गया है. कुछ बाइक पर स्टंट भी करते नजर आते हैं. इलाके के विजुअल्स में वाहनों पर विहिप के पोस्टर भी दिखाई दे रहे हैं.
मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लोगों ने अपनी रैली जारी रखने के लिए तिकोना पार्क से लड़कियों और लड़कों के एक समूह को भी हटा दिया. रैली सुबह 10 बजे शुरू हुई और 11 बजे तक चली.
Vishwa Hindu Parishad (VHP) organised a ‘Bhavya Bhagwa Yatra’ in Gurgaon. Participants allegedly raised slogans and brandished weapons during the rally. Police have registered an FIR against unknown persons as no permission was sought from the authorities.@priyanktripathi pic.twitter.com/BEruIks7W2
— TIMES NOW (@TimesNow) April 3, 2023
विहिप के अधिकारियों ने कहा कि यह शहर में हनुमान जयंती मनाने के लिए आयोजित एक शांतिपूर्ण यात्रा थी.
विहिप के जिला प्रमुख और गुड़गांव निवासी अजीत सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमने सेक्टर 5 से अतुल कटारिया चौक जाने की योजना बनाई थी. हमने जैसा प्लान किया था, वैसा ही किया. हमने किसी को चोट नहीं पहुंचाई. पुलिस ने केस क्यों दर्ज किया है? मेरी जानकारी में संगठन में किसी को भी एफआईआर के बारे में नहीं पता है. पुलिस जो चाहे वो नहीं कर सकती. हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है.’
हथियार लहराने वाले लोगों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की.
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, ‘मुझे किसी एफआईआर के बारे में जानकारी नहीं है. हम नहीं समझते कि पुलिस क्या कर रही है और क्यों? मैं संगठन के सदस्यों के साथ मामले की जांच कर रहा हूं.’
गुड़गांव पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘रविवार को कुछ लोगों ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से यात्रा/जुलूस निकाला. जब यह जुलूस सदर बाजार (मस्जिद के पास) पहुंचा तो कुछ असामाजिक तत्वों ने सामाजिक समरसता और शांति भंग करने की मंशा से तलवार आदि लहराकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. मामले का संज्ञान लेते हुए गुड़गांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 504 (शांति भंग करके जानबूझकर अपमान करना) और 144 (घातक हथियार से लैस गैर-कानूनी सभा में शामिल होना) के तहत मामला दर्ज किया है.’
गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ‘हमें सोशल मीडिया पर रैली के बारे में पता चला. किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है. हमें यकीन नहीं है कि कौन लोग शामिल हैं. इसलिए, किसी का नाम नहीं लिया गया है.’