उत्तर प्रदेश: बरेली में किसान को कथित तौर पर चारपाई से बांधकर ज़िंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के करनपुर गांव का मामला. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम में पता चला कि दम घुटने से किसान की मौत हुई है. हालांकि परिजनों ने दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि इस आरोप की जांच की जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के करनपुर गांव का मामला. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम में पता चला कि दम घुटने से किसान की मौत हुई है. हालांकि परिजनों ने दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि इस आरोप की जांच की जा रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार (1 अप्रैल) की देर रात एक सोते हुए किसान को अज्ञात हमलावरों ने खाट से बांधकर कथित रूप से जलाकर मार डाला.

पुलिस के मुताबिक, बरेली जिले में फरीदपुर क्षेत्र के करनपुर गांव के निवासियों ने रविवार की सुबह झोपड़ी से धुआं निकलते देखा और मौके पर पहुंचे तो लोचन उर्फ वकील (45 वर्ष) का जला हुआ शव मिला.

इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर बात करते हुए फरीदपुर पुलिस थाने के प्रभारी दयाशंकर ने कहा, ‘हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसमें पता चला कि दम घुटने से किसान की मौत हुई है.’

लोचन के 22 वर्षीय बेटे श्यामपाल ने कहा कि उनके पिता उनके खेत में झोपड़ी में सोते थे और शनिवार की रात को वह घर में खाना खाने के बाद खेत में सोने के लिए चले गए थे.

लोचन की पत्नी डालकुमारी का 10 साल पहले लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था और वह अपने बेटे के साथ एक संयुक्त परिवार में रहते हैं.

श्यामपाल ने कहा, ‘मेरे पिता की गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी. मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उन्हें इतने क्रूर तरीके से किसने मारा होगा.’

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ गौरव सिंह और इंस्पेक्टर दयाशंकर एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया था.

इंस्पेक्टर दयाशंकर ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली कि मृतक मच्छरों से बचने के लिए झोपड़ी में धुआं करते थे. प्राथमिक जांच में उसी से बिस्तर में आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

हालांकि परिजनों ने दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि परिजनों के आरोपों की भी जांच की जा रही है.