कर्नाटक: मुस्लिम पशु व्यापारी की हत्या के आरोपी पुनीत केरेहल्ली राजस्थान से गिरफ़्तार

बीते दिनों रामनगर ज़िले में ‘गोरक्षकों’ के एक समूह ने ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों पर कथित हमला किया था, जिनमें एक की मौत हो गई थी. मामले में एक आरोपी पुनीत केरेहल्ली हैं जो राज्य में मुस्लिम विक्रेताओं को मंदिरों के बाहर व्यापार से रोकने का अभियान चलाने वाले एक हिंदुत्ववादी संगठन के अध्यक्ष हैं.

Punith Kerehalli (centre) and four other vigilantes were arrested on April 5, 2023. Photo: Social media

बीते दिनों कर्नाटक के रामनगर ज़िले में ‘गोरक्षकों’ के एक समूह ने ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों पर कथित हमला किया था, जिनमें एक की मौत हो गई थी. मामले में एक आरोपी पुनीत केरेहल्ली हैं, जो राज्य में मुस्लिम विक्रेताओं को मंदिरों के बाहर व्यापार से रोकने का अभियान चलाने वाले एक हिंदुत्ववादी संगठन के अध्यक्ष हैं.

पुनीत केरेहल्ली (बीच में) और चार अन्य गिरफ़्तार आरोपी. (फोटो:सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कर्नाटक पुलिस ने बुधवार (5 अप्रैल) को कहा कि पशु व्यापारी इदरीस पाशा की हत्या के आरोपी पुनीत केरेहल्ली समेत पांच गोरक्षकों को राजस्थान के बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

दक्षिणपंथी समूहों के सदस्य स्वयंभू गोरक्षकों ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 20 किलोमीटर दूर रामनगर जिले में पाशा और उनके सहयोगियों को 31 मार्च की देर रात मवेशियों को ले जाते समय ‘रोक’ लिया था.

जरूरी दस्तावेज होने के बावजूद गोरक्षकों ने उन पर अवैध तस्करी के आरोप लगाए और हमला कर दिया. पाशा का शव एक अप्रैल को मिला था.

मृतक इदरीस पाशा मांड्या जिले के निवासी थे. पाशा और दो अन्य सैयद जहीर और इरफान स्थानीय बाजार से केरल और तमिलनाडु में खरीदे गए मवेशियों को ले जा रहे थे, जब उनके वाहन को कथित रूप से पुनीत केरेहल्ली के नेतृत्व वाले एक समूह ने रोक लिया था.

ट्रक के चालक को गोरक्षकों द्वारा सथानूर पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उन्होंने कर्नाटक गोहत्या रोकथाम एवं मवेशी संरक्षण अधिनियम- 2020 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. कानून ‘गोरक्षा के हित में काम करने वाले’ व्यक्तियों को विशेष छूट देता है.

जैसा कि द वायर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पुनीत केरेहल्ली ‘राष्ट्र रक्षण पडे’ (शाब्दिक रूप से, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन’) नामक एक दक्षिणपंथी हिंदुत्ववादी संगठन का अध्यक्ष है. यह वही संगठन है, जो कर्नाटक में हिंदू मंदिरों के आसपास हलाल मांस के खिलाफ और मुस्लिम विक्रेताओं के बहिष्कार अभियानों में शामिल था.

पुनीत केरेहल्ली पर कर्नाटक में कई मामले दर्ज हैं.

अपने सोशल मीडिया पर केरेहल्ली ने तेजस्वी सूर्या, कपिल मिश्रा, के. अन्नामलाई और सीटी रवि सहित सत्तारूढ़ भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें डाल रखी हैं.

सथानूर पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं – एक इदरीस पाशा की कथित हत्या के लिए; दूसरी गोरक्षकों द्वारा किए गए हमले को लेकर और तीसरी गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पाशा का शव मिलने के बाद केरेहल्ली और चार अन्य गोरक्षक ‘गायब’ हो गए. रामनगर पुलिस ने कहा कि ‘कई राज्यों में गहन खोज’ के बाद उन्हें राजस्थान में गिरफ्तार कर लिया गया.

द हिंदू के मुताबिक, अन्य आरोपियों की पहचान गोपी, पवन कुमार, सुरेश कुमार और पिलिंग अम्बीगर के रूप में हुई है.

रामनगर के पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा, ‘सथानूर थाने में दर्ज इदरीस पाशा की मौत के मामले के संबंध में आरोपी पुनीत केरेहल्ली और चार अन्य को हमारी टीम द्वारा राजस्थान के बांसवाड़ा में गिरफ्तार किया गया है. हम सभी आरोपियों को पकड़ने में मदद करने के लिए राजस्थान और गुजरात राज्यों की पुलिस को धन्यवाद देना चाहते हैं.’

पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज) रविकांत गौड़ा ने कहा, ‘घटना के बाद से वे लगातार फरार चल रहे थे. उन्होंने बेलगावी से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की यात्रा की. हमारी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांजिट वारंट पर उन्हें राजस्थान से वापस लाया जाएगा.’

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस अभी भी पाशा की ‘मौत के सटीक कारण’ की जांच कर रही है. उन्होंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गंभीर बाहरी चोटों का खुलासा नहीं किया है और डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘पुलिस सूत्रों ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि शारीरिक बल के किसी भी स्पष्ट संकेत के अभाव में कार्डियक अरेस्ट का कारण क्या है.’

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.