रामनवमी हिंसा: बिहार शरीफ़ में मदरसे पर हमले के दौरान लगभग 4500 किताबें जला दी गईं
वीडियो: रामनवमी पर नफ़रत की राजनीति करने वालों ने बिहार शरीफ़ की अज़ीज़िया लाइब्रेरी को आग के हवाले कर दिया. इस 110 साल पुरानी लाइब्रेरी में इस्लामिक साहित्य की लगभग 4500 किताबें रखी गई थी. अज़ीज़िया मदरसा के इमाम और लाइब्रेरी के प्रिंसिपल से इस सांप्रदायिक हिंसा के बारे में जानने की कोशिश की गई.