उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के पालदा गांव में एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार ने कुछ मुस्लिम युवकों पर इसका आरोप लगाया था. हत्या मामले में चार लोगों की गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने कहा है कि मुस्लिमों के घरों में आगज़नी की कोशिश करने वालों की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते सोमवार को एक हिंदू व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के कम से कम दो घरों में कथित तौर पर आग लगाने का मामला सामने आया है. हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आगे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पालदा गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने कहा कि 24 वर्षीय विशु की रविवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एसपी ने कहा, ‘उनके परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम युवकों ने उनकी हत्या कर दी, जिनके साथ होली के दौरान उनका कथित तौर पर झगड़ा हुआ था.’
सोमवार सुबह जब मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा तो गांव में तनाव व्याप्त हो गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह साजवान ने कहा कि विशु के अंतिम संस्कार के लिए 500-600 लोग पहुंचे. इस दौरान तीन-चार युवाओं ने आरोपियों की तरफ के लोगों के घरों में आग लगा दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें खदेड़ दिया.
उन्होंने कहा कि आगजनी का प्रयास करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
एसपी ने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है. एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी एक पुलिस दल के साथ गांव में डेरा डाले हुए है.’
पुलिस ने बताया कि हत्या के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जबकि चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पांचवें व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.