छत्तीसगढ़ के बेमेतरा ज़िले के बीरनपुर में बीते 8 अप्रैल को कथित तौर पर स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर भाजपा पर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा नेताओं की बेटियों की शादी मुस्लिमों से होती है तो वे इसे प्यार कहते हैं, लेकिन अगर कोई और ऐसा करता है तो इसे ‘जिहाद’ करार दिया जाता है.
राज्य के बिलासपुर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.
वह यहां पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए पहुंचे थे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘परिवार के लोगों ने मिले, उन्हें ढांढस भी बधाया. उन लोगों ने कहा कि मेरे बेटे के साथ हो गया तो हो गया, दूसरे के साथ नहीं होना चाहिए. मामले की कमिश्नर स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं. मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग की गई, जिसे तुरंत घोषित कर दिया गया.’
Amid communal tension in Bemetara, @bhupeshbaghel slammed the @BJP4India on #lovejihad “When your daughters get married, it is love and when others do it, it is jihad?many top leaders of the BJP, who have their daughters married? Is that not love jihad? pic.twitter.com/KG51NdWWxR
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 13, 2023
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि बीरनपुर में कुछ अंतरधार्मिक शादियों के बाद तनाव शुरू हो गया, बघेल ने कहा, ‘बीजेपी ने न तो इस मामले (झड़प) की जांच की और न ही बंद का आह्वान करने से पहले कोई रिपोर्ट पेश की. ऐसे लग रहा है, जैसे छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया, जबकि दो बच्चों के बीच हुई लड़ाई में एक आदमी की जान चली गई, जो बहुत दुखद है. इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन भाजपा अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है.’
उन्होंने कहा, ‘वे लव जिहाद के बारे में बात करते हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बात करें तो उनकी बेटियों की शादियां मुसलमानों से हुई हैं. क्या यह लव जिहाद की श्रेणी में नहीं आता? आप पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां चली गई. क्या यह लव जिहाद नहीं है? इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरे करें तो जिहाद.’
बघेल ने आगे कहा, ‘वहां क्यों नहीं कर रहे हैं, उनको रोकने की क्या कोशिश की. तो आपको केवल राजनीतिक रोटी सेंकना है. अपने दामादों को बड़े बड़े मंत्री बनाकर रखते हैं, सांसद बनाते हैं और दूसरे के लिए दूसरा कानून.’
मालूम हो कि बेमेतरा शहर से 60 किमी दूर स्थित बीरनपुर में 8 अप्रैल को कथित तौर पर स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस झड़प में एक स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू (22 वर्ष) की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरे बेमेतरा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगा दी है, जो चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है.
घटना के तीन दिन बाद बीरनपुर निवासी रहीम मोहम्मद (55 वर्ष) और उनके बेटे इदुल मोहम्मद (35 वर्ष) के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति को गांव से कुछ किलोमीटर दूर सिर में चोट लगने के कारण मृत पाया गया था.
गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव और उसके आसपास करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते मंगलवार (11 अप्रैल) को मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों को सरकारी नौकरी देने और परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.