नवी मुंबई के खारघर में बीते रविवार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे. बताया गया है कि कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र के दूरदराज के इलाकों के अलावा मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के लाखों लोगों को लाया गया था, जो छह घंटे से ज़्यादा समय तक सीधे धूप में बैठे रहे.
नई दिल्ली: नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में मौजूद कम से कम 12 लोगों की लू लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अन्य 600 लोगों का गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा है.
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वितरित किया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि मरने वालों की संख्या 12 है, अनौपचारिक गिनती 13 हो सकती है. कई लोगों ने लू की शिकायत की थी और बेहोश हो गए थे. इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी.
#WATCH| Maharashtra: People being taken to Tata Hospital in Kharghar after they suffered from heatstroke during Maharashtra Bhushan Award ceremony pic.twitter.com/HWw0w5J5bh
— ANI (@ANI) April 16, 2023
महाराष्ट्र के दूरदराज के इलाकों के अलावा मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के लाखों लोगों को खारघर में कार्यक्रम स्थल पर लाया गया था, जो जाहिर तौर पर राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन था.
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, वे छह घंटे से ज्यादा समय तक धूप में बैठे रहे. सामूहिक रूप से लगभग 1,000 लोगों के बैठने के दो टेंट बनाए गए थे, जो वीआईपी, मीडिया और अन्य लोगों के लिए आरक्षित थे.
अप्पासाहेब धर्माधिकारी के नाम से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी को सम्मानित करने के लिए नवी मुंबई के सैटेलाइट टाउनशिप खारघर में समारोह आयोजित किया गया था.
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, धर्माधिकारी-परिवार के आंदोलन ‘श्री सदस्य’ से जुड़े लोगों से मैदान खचाखच भरा हुआ था. पुरस्कार में एक शॉल, एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 25 लाख रुपये का चेक शामिल था, जिसे धर्माधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया.
मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अस्पताल में भर्ती होने वालों के मुफ्त इलाज की घोषणा की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों की लू लगने से हुई मौत पर सोमवार को दुख जताया है.
शाह ने ट्वीट किया, ‘कल महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में शामिल हुए लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उन लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं जिनका अभी इलाज चल रहा है.’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राकांपा नेता अजीत पवार ने खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान गर्मी के कारण बीमार हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए एमजीएम कमोठे अस्पताल का दौरा किया.
इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.