नवी मुंबई के खारघर में बीते 16 अप्रैल को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की थी. कार्यक्रम के दौरान कई घंटों तक भीषण धूप में बैठे रहने के चलते 13 लोगों की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार 16 अप्रैल को बेहद गर्म मौसम के बीच आयोजित किए गए पुरस्कार समारोह के दौरान 13 लोगों की मौत के लिए 100 फीसदी जिम्मेदार है.
इस पुरस्कार समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे, उन्होंने इस पुरस्कार का वितरण किया था.
मुंबई निकाय चुनावों के लिए एक संगठनात्मक बैठक में बोलते हुए, पवार ने मौतों की न्यायिक जांच की मांग की.
समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से लिखा, ‘यह 100 फीसदी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया था. एक मौजूदा जज को इस घटना की जांच करनी चाहिए और वास्तविक तथ्य सामने आने चाहिए.’
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के लाखों लोगों को 16 अप्रैल को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के लिए खारघर के आयोजन स्थल पर लाया गया था.
जैसा कि खबरों में बताया गया है कि मौजूद लोग छह घंटों से अधिक समय तक धूप में बैठे रहे थे.
करीब 1,000 लोगों को समायोजित करने वाले दो टेंट वीआईपी, मीडिया और अन्य लोगों के लिए आरक्षित थे. अपने भाषण में शाह ने समारोह में उपस्थित होने के लिए भीषण गर्मी का सामना करने के लिए भारी संख्या में जुटी भीड़ की प्रशंसा भी की थी.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे – जो शिवसेना पार्टी का नेतृत्व करते हैं, जिससे एकनाथ शिंदे गुट अलग हो गया था – ने मुख्यमंत्री शिंदे और उमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है.
ठाकरे ने पूछा कि क्यों सरकार पर्याप्त इंतजाम नहीं कर सकी.
गौरतलब है कि बीते रविवार (16 अप्रैल) को अप्पासाहेब धर्माधिकारी के नाम से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी को सम्मानित करने के लिए नवी मुंबई के सैटेलाइट टाउनशिप खारघर में समारोह आयोजित किया गया था.
बाद में, मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अस्पताल में भर्ती होने वालों के मुफ्त इलाज की घोषणा की थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों की लू लगने से हुई मौत पर सोमवार को दुख जताया था.
इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें