केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम दौरान कहा कि साल 2024 में राज्य की सभी 40 सीटों पर इस फिरंगी शासन का पर्दाफाश करेंगे. बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजद के लिए भाजपा को धोखा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक करिअर को समाप्त करने का समय आ गया है.
पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि 2024 में सभी ‘फिरंगी’ बांग्लादेश भेज दिए जाएंगे.
चौबे ने बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘2024 में बिहार की 40 सीटों पर इस फिरंगी शासन का पर्दाफाश करेंगे. सुनिए सब फिरंगी, हम आपको 2024 में बांग्लादेश भेज देंगे.’
चौबे ने कहा, ‘आप सभी भाई-बहनों को कहता हूं कि आइए इस फिरंगी समान शासन को 2024 में बिहार 40 के 40 सीटों पर नंगा करके दिखाएंगे. फिरंगी के सभी लाल कान खोलकर सुन लो, 2024 में बांग्लादेश टपाएंगे और 2025 में नेपाल के बॉर्डर से भी भगाएंगे और बिहार में भाजपा का शासन लाएंगे.’
#WATCH आप सभी भाई-बहनों को कहता हूं कि आइए इस फिरंगी समान शासन को 2024 में बिहार 40 के 40 सीटों पर नंगा करके दिखाएंगे… फिरंगी के सभी लाल कान खोलकर सुन लो, 2024 में बांग्लादेश टपाएंगे और 2025 में नेपाल के बॉर्डर से भी भगाएंगे और बिहार में भाजपा का शासन लाएंगे: बाबू वीर कुंवर… pic.twitter.com/smx9T4XvfM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘याद है 2014 में नीतीश कुमार ने कहा था कि वह भाजपा से हाथ मिलाने के बजाय मिट्टी में समा जाना पसंद करेंगे. वह पांच साल हमारे (भाजपा) साथ रहे. लोग आपको मिट्टी में मिलाएंगे.’
पार्टी के एक कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने कहा कि यह भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बदला लेने और राजद के लिए पार्टी को धोखा देने के बाद नीतीश कुमार के राजनीतिक करिअर को समाप्त करने का समय है.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा कभी यू-टर्न नहीं लेती. दूसरी तरफ नीतीश कुमार यू-टर्न के बाद यू-टर्न लेते हैं. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर भाजपा ने अपने शुरुआती दिनों में लालू प्रसाद यादव का समर्थन नहीं किया होता तो वे गरीबों के लिए मसीहा नहीं बनते, जैसा कि वह दावा करते हैं. नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया और उन्हें करारा सबक दिया जाना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने भी कई बार नीतीश कुमार का समर्थन किया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बने रहने का आश्वासन दिए जाने के बाद भी उन्होंने हमेशा हमें धोखा दिया. अब भाजपा कार्यकर्ताओं को बदला लेना है और उनके राजनीतिक करिअर पर मैं कहूंगा, मिट्टी में मिला देंगे.’
सम्राट चौधरी के ‘मिट्टी में मिला देने’ की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि अगर बिहार भाजपा अध्यक्ष ऐसा कह रहे हैं, तो उनसे कहिए कि वे ऐसा कर दें.
मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘अगर वह ऐसा कह रहे हैं, तो उन्हें ऐसा करने के लिए कहें. क्या आपने कभी मुझे ये शब्द कहते सुना है? ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के पास कोई दिमाग नहीं होता है. वे जो चाहें कर सकते हैं.’