साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसना ख़िलाफ़ पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के गृह विभाग की मंज़ूरी के बाद आपराधिक मामलों को ख़त्म कर दिया गया था. 2012 में उन पर मुरैना में डकैती, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया था.
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के खिलाफ पिछले हफ्ते राज्य के गृह विभाग की मंजूरी के बाद आपराधिक मामलों को खत्म कर दिया गया है.
बिहार के गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की 1994 में हत्या के दोषी आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर राज्य में उपजे सियासी घमासान के बीच मध्य प्रदेश में यह कदम उठाया गया है. बिहार में उनकी रिहाई के लिए नियमों में बदलाव करने के राज्य सरकार के कदम की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसना पर कई मामलों में आरोप लगे थे. 2012 में उस पर मुरैना में डकैती, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों का आरोप लगा था.
2018 में रघुराज सिंह को कांग्रेस विधायक के रूप में चुना गया था. कुछ ही समय बाद कमलनाथ सरकार ने उनके खिलाफ मामलों को खारिज करने का प्रयास किया, लेकिन कानून विभाग ने यह दावा करते हुए इनकार कर दिया कि आरोप हटाए जाने के लिए बहुत गंभीर हैं.
2019 में सीबीआई ने एक बैंक धोखाधड़ी मामले में मुरैना में रघुराज सिंह के आवास की तलाशी ली थी, जिसमें उसका भतीजा आरोपी है.
2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बगावत करते हुए वह भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने उपचुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गए. फिर भी उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला, क्योंकि भाजपा ने उन्हें पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अध्यक्ष बनाया.
पिछले हफ्ते गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गृह मंत्री को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें कहा गया था, ‘मुकदमा वापसी के लिए विभागीय सहमति पर विचार करने के लिए उचित आदेश के लिए मामला प्रस्तुत किया गया है.’
एनडीटीवी के अनुसार, उसके अगले दिन 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रघुराज सिंह कंसना के खिलाफ आपराधिक मुकदमा हटाने का फैसला किया.
इस बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘जब जिला या स्थानीय प्रशासन के कानूनी विभाग से कोई रिपोर्ट आती है तो ऐसे मामलों को वापस ले लिया जाता है.’
कांग्रेस के एक प्रवक्ता केके मिश्रा ने दावा किया कि अपराध को नियंत्रित करने के प्रभारी गृह मंत्री द्वारा लिखा गया नोट कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर करने के लिए पर्याप्त है.
उन्होंने कहा, ‘अगर भविष्य में राजनीतिक कारणों से गंभीर किस्म के अपराधों को लेकर इस तरह के बयान दिए गए तो कानून का राज स्थापित करने का सपना भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए और राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.’