क्या वाकई में यूपी में नो अपराध, नो दंगा, सब चंगा?
वीडियो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जनसभाओं में कह रहे हैं कि उनके राज्य में अब अपराध नहीं हैं. उनका कहना है कि नो कर्फ्यू, नो दंगा, सब चंगा. रंगदारी न फिरौती अब यूपी में नहीं चलेगी किसी की बपौती. क्या वाकई यूपी में अपराध कम हो गया है?
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/03/Yogi-Adityanath-AA.jpg)