कर्नाटक में अमित शाह बोले- कांग्रेस सत्ता में आई तो दंगे होंगे, कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवाई

मंगलवार को बेलगावी ज़िले में एक चुनावी जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास 'रिवर्स गियर' में होगा. वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा. इस बयान को लेकर कांग्रेस में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

कर्नाटक में एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फोटो साभार: फेसबुक/@amitshahofficial)

मंगलवार को बेलगावी ज़िले में एक चुनावी जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा. वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा. इस बयान को लेकर कांग्रेस में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

कर्नाटक में एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फोटो साभार: फेसबुक/@amitshahofficial)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के बेलागवी जिले में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई तो राज्य में दंगे होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शाह बेलागवी जिले में हुई एक जनसभा में बोल रहे थे, जहां उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा. वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा.’

उन्होंने यह भी जोड़ा था कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करेगी. केवल भाजपा ही राज्य को न्यू कर्नाटक बना सकती है.

प्रदेश विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे. शाह राज्य में उनकी पार्टी के प्रचार अभियान के लिए दो दिन के दौरे पर थे.

राज्य में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही के लिए लिंगायतों का मुद्दा खासा भावनात्मक है और दोनों ही इस समुदाय के वोट अपनी ओर मोड़ने  प्रयासरत हैं. बीते कुछ दिनों में प्रदेश के दो वरिष्ठ लिंगायत नेता- लक्ष्मण सावदी और जगदीश शेट्टार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अपने वक्तव्य में गृह मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा लिंगायत समुदाय का अपमान किया है क्योंकि राज्य में अपने लंबे शासन के दौरान इसने केवल दो लिंगायत मुख्यमंत्री- एस. निजलिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल दिए और फिर दोनों को अपमानित कर पार्टी से बर्खास्त कर दिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जद (एस) का इस्तेमाल कर येदियुरप्पा को सत्ता से बेदखल करने के बाद आप हमारे कुछ नेताओं की मदद से आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन कर्नाटक के लोग, विशेष रूप से राज्य के उत्तरी भाग में ‘कित्तूर कर्नाटक’ क्षेत्र के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’

शाह ने मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण को खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले का भी बचाव किया. शाह ने सवाल किया, ‘मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण बहाल होने पर किसका आरक्षण कम होगा? क्या यह वोक्कालिगा या लिंगायत, दलित, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ी जातियां होंगी?’

कांग्रेस ने शाह के बयान पर पुलिस शिकायत दर्ज करवाई

उधर, कांग्रेस ने शाह के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही पार्टी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के साथ-साथ चुनाव आयोग से भी शिकायत की है.

अमर उजाला के अनुसार, गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु के हाई ग्राउंड थाने पहुंचे और वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराया.

डीके शिवकुमार ने कहा, ‘गृह मंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे? वे ऐसा कैसे कह सकते हैं? हमने इस बारे में केंद्रीय निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई है.’

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि शाह की टिप्पणी कर्नाटक और उसके लोगों का अपमान है. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक ने पहले कभी ऐसी चीजें नहीं देखीं! यह कन्नडिगा का अपमान है. क्या इसका मतलब हम दंगाई हैं? केंद्रीय गृह मंत्री होने के नाते वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? हम इस पर सवाल उठाएंगे और चुनाव आयोग और अदालत में शिकायत दर्ज कराएंगे.’