बृजभूषण शरण सिंह अपराधों से भरा अतीत होने के बावजूद भी क्यों हमेशा बच निकलते हैं?
वीडियो: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके ख़िलाफ़ दो एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं, पर गिरफ़्तारी नहीं हुई है. आज ख़ुद को निर्दोष बता रहे बृजभूषण का आपराधिक अतीत अलग ही कहानी कहता है.