ममता बनर्जी ने भाजपा से कहा, राम का नाम बदनाम मत करो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए विभाजनकारी और प्रतिशोध की राजनीति में गहराई से डूबी हुई है और उसे भगवान राम के साथ-साथ देश का नाम ख़राब करने से दूर रहना चाहिए.

ममता बनर्जी. (फाइल फोटो: पीटीआई)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए विभाजनकारी और प्रतिशोध की राजनीति में गहराई से डूबी हुई है और उसे भगवान राम के साथ-साथ देश का नाम ख़राब करने से दूर रहना चाहिए.

ममता बनर्जी. (फाइल फोटो: पीटीआई)

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए विभाजनकारी और प्रतिशोध की राजनीति में गहराई से डूबी हुई है और उसे भगवान राम के साथ-साथ देश का नाम खराब करने से दूर रहना चाहिए.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा, ‘राम का नाम ऐसे बदनाम न करो. भाजपा को इस तरह देश को बदनाम नहीं करना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि एजेंसियों के इस्तेमाल से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि इससे उन्हें वोट नहीं मिलेगा.’

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘हमें इस पार्टी को हराने के लिए एक साथ लड़ना होगा. उन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरें जो आपके गढ़ हैं. मुझे साथ मिलकर लड़ने में कोई समस्या नहीं है.’

उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में एनकांउटर हत्याओं का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘यह पार्टी केवल दो चीजें जानती है – ‘ठोंक दो’ और ‘धमाका कर दो’. हमने एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) और बिलकीस बानो मामले पर इसका रुख देखा है. हमने भाजपा द्वारा प्रायोजित सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को भी देखा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों (विपक्षी नेताओं के पीछे) को भेजती है. जब अधिकारी कहते हैं कि उस व्यक्ति ने कुछ भी गलत नहीं किया है और उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है, तो पार्टी के नेता उनसे मनगढ़ंत मामले बनाने को कहते हैं.’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश का सच्चा नेता कौन है? वह जो देशभक्त है और सभी से प्यार करता है. एक सच्चा नेता वह होता है जो लोगों को एकजुट करता है और सभी धर्मों का सम्मान करता है. जो ठुकराया जाता है, वह हमेशा नकारा ही जाता रहेगा.’