मोदी तक पहुंच रखने वाला शेरपुरिया केवल ठग नहीं हो सकता
वीडियो: हाल में पकड़ा गया ठग संजय राय शेरपुरिया प्रधानमंत्री सहित भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ उठता बैठता है. कई डमी और फ़र्जी कंपनियों का जाल चलाता है. देश के प्रतिष्ठित बैंकों से करोड़ों रुपये की उधारी लिए बैठा है. यह सारे काम वह कई साल से कर रहा है तो क्या वह महज ठग होने का अपराधी हो सकता है.