बीते मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को अल-क़ादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ़्तार कर लिया गया था. इस मामले में इमरान और उनकी पत्नी पर ‘50 अरब रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग को वैध बनाने के लिए एक रियल एस्टेट फर्म से अरबों रुपये प्राप्त’ करने का आरोप लगाया गया है.
नई दिल्ली: बीते मंगलवार (9 मई) को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर नाराज उनके पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के बाद क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध तेज हो गया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया था. पार्टी ने देश भर में व्यापक प्रदर्शनों का आह्वान किया है.
As the protests erupted across Pakistan over illegal abduction of Chairman Imran Khan,
State terrorism was unleashed upon unarmed peaceful protesters
Direct shots were fired, resulting in multiple causalities and injuries. #ReleaseImranKhan pic.twitter.com/qsZRYlId34
— PTI (@PTIofficial) May 10, 2023
पुलिस ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इमरान खान को आज (10 मई) इस्लामाबाद अदालत में नहीं लाया जाएगा, बल्कि उनकी निर्धारित सुनवाई उस स्थान पर होगी, जहां वह हिरासत में हैं.
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को तब गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह अल-कादिर ट्रस्ट मामले की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में मौजूद थे. इस मामले में खान और उनकी पत्नी पर ‘50 अरब रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग को वैध बनाने के लिए एक रियल एस्टेट फर्म से अरबों रुपये प्राप्त’ करने का आरोप लगाया गया है.
इसके अलावा इस्लामाबाद पुलिस ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी रियल एस्टेट टाइकून मलिक रियाज को ब्रिटेन में जब्त किए गए 190 मिलियन पाउंड की वापसी सुनिश्चित करने के बदले कथित रूप से अल-कादिर ट्रस्ट विश्वविद्यालय के लिए भूमि आवंटित की गई थी.
#Pakistan supporters got angry on #ImranKhan arrest Video of tremendous ruckus and all the people when #ImranKhanArrested and all the anger of #Lahore turned into #protest #PakistanUnderSiege pic.twitter.com/ouDL2NPpht
— Nirpakh Post (@PostNirpakh) May 10, 2023
जैसे ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा इमरान खान के साथ मारपीट किए जाने के दृश्य प्रसारित हुए उसके तुरंत बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि पीटीआई के बाकी नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. हालांकि, पीटीआई के किसी भी नेता को किसी भी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते नहीं देखा गया, जो गिरफ्तारी के बाद स्वत:स्फूर्त रूप से भड़क गया.
सोशल मीडिया चैनलों पर रात भर हिंसा और विरोध प्रदर्शनों की खबरें आती रहीं.
सत्तारूढ़ राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के लाहौर कार्यालय में आग लग गई, जबकि पाकिस्तान में कुछ पत्रकारों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया, विपक्ष से जुड़े नेताओं ने ट्विटर पर ने इसमें उनकी संलिप्तता से इनकार किया है.
Fire erupts outside PMLN's Sectariat in Model Town after #ImranKhanArrest. pic.twitter.com/jFYIV4KHsT
— The Pakistan Daily (@ThePakDaily) May 9, 2023
एक वाणिज्यिक टावर जिसमें बड़े प्रतिष्ठान थे, वह भी आग की लपटों की चपेट में चला गया.
Askari Tower burnt by PTI Protestors in Lahore. Askari Towe also hosts Audi Lahore. #ImranKhanArrest pic.twitter.com/9vqNsYv99G
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) May 9, 2023
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हाईवे टोल गेट में आग लगा दी गई. इससे पहले पेशावर में पुलिस मुख्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था.
An interchange on the Swat Motorway has been set on fire by Pakistan Tehrik-e-Insaf protestors. They attacked the Police and Levi’s officials who managed to escape. Local sources say the check-post was also set on fire. pic.twitter.com/f7DAUQlaya
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) May 9, 2023
उसी प्रांत में फ्रंटियर कोर से संबंधित एक स्कूल को जला दिया गया.
Frontier Corps Public School in KP’s Lower Dir district Balambat set on fire by PTI protestors. Protestors are still inside the building. pic.twitter.com/AMoyWeaqSA
— Izharullah (@Izhar2u) May 9, 2023
इमरान खान गिरफ्तारी के तुरंत बाद पहली रिपोर्ट और वीडियो लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास के बाहर पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर घेराव किए जाने की थी.
Current situation at zaman park canal road #Zaman_Park #imranKhanPTI #imrankhanarrested #arrest pic.twitter.com/YPjJwqNmWD
— Zohaib Saleem Butt (@Zohaibbutt) May 9, 2023
जैसे ही मीडिया ने इनरान खान की गिरफ्तारी के बारे में अधिक जानकारी देनी शुरू की, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें गिरफ्तार करने के दौरान अर्धसैनिक पुलिस द्वारा मारा गया था, पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों की संख्या में वृद्धि हो गई.
रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के बाहरी गेट को हिलाते हुए पीटीआई प्रदर्शनकारी देखे गए. एक अकेली महिला प्रदर्शनकारी को पहले लोहे के फाटकों को हिलाते हुए देखा गया, उसके बाद अन्य पीटीआई कार्यकर्ताओं ने भी ऐसा ही किया. फिर गेट खुल गया और नारे लगाते हुए परिसर के अंदर प्रदर्शनकारियों का तांता लग गया.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आधी रात के बाद भी पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दाग रही थी.
جی ایچ کیو سے لائیو مناظر… شدید شیلنگ جاری. عوام کو منتشر کیا جاتا ہے لوگ پھر جمع ہو جاتے ہیں… pic.twitter.com/BzhliVMDvD
— Siasat.pk (@siasatpk) May 9, 2023
लाहौर में कॉर्प्स कमांडर्स के आवास के बाहर भी प्रदर्शनकारी जमा हो गई थी. उन्होंने परिसर में तोड़फोड़ की, एक ट्विटर यूजर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में से एक पालतू मोर अपने साथ लेकर चला गया, जबकि दूसरे ने फ्रिज से जमे हुए स्ट्रॉबेरी लेने का दावा किया.
مظاہرین کور کمانڈر کے گھر سے مور لے کر گۓ۔۔ pic.twitter.com/TY6uZfeRlX
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) May 9, 2023
Unprecedented scenes as protestors make their way inside Corps Commander Lahore, Cantt. Silence so far from Pak Army. pic.twitter.com/9nt1GsRG2P
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) May 9, 2023
अन्य शहरों में भी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने की ऐसी ही खबरें हैं. पेशावर में फ्रंटियर कोर मुख्यालय के बाहर पीटीआई समर्थकों ने प्रदर्शन किया. लाहौर के लिबर्टी चौक की ओर एक बड़ी भीड़ जमा हो रही थी.
لاہور کی عوام سڑکوں پر لبرٹی سے کور کمانڈر لاہور جاتے ہوئے عوام کا پیدل مارچ۔#ReleaseImranKhan #نکلو_خان_کی_زندگی_بچاؤ#ImranKhan pic.twitter.com/FpG6jPDhRu
— Fauzia Siddiqui (@fozisidd) May 9, 2023
लाहौर में समाचार पत्र डॉन के एक संवाददाता ने प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया, जिसकी उन्होंने पुष्टि की कि इसे कोर कमांडर के आवास के बाहर शूट किया गया था.
#Lahore pic.twitter.com/AHm7YhxA2h
— Muhammad Osman Gul (@mosmangul) May 9, 2023
इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने ट्वीट किया कि पीटीआई कार्यकर्ताओं का कोर कमांडर के आवास पर घेराव जारी है. उन्होंने कहा, ‘लोगों में डरावना गुस्सा. पीटीआई कार्यकर्ता जनता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुस्सा बहुत ज्यादा है.’
Core commander house lahore surround from all chowks. Protesters have decided to stay here all night. All cantt check post deserted. Scary anger in public. PTI workers trying to stop the public but anger is too much.
— Hassaan Niazi (@HniaziISF) May 9, 2023
सैन्य परिसर के बाहर सुरक्षा के अपेक्षाकृत अभाव के साथ पीटीआई समर्थकों में भी बेचैनी थी कि शायद उन्हें एक जाल में फंसाया जा रहा है. इस तरह की कई अटकलें थीं कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक बड़ी सुरक्षा कार्रवाई करने का सेना बहाना दे रही है.
Reports of protestors entering Corps Commander’s compound in Lahore are surprising and of concern. Public anger aside, this has happened too suddenly, without any resistance and as if entirely as per some script. What is happening?! https://t.co/ew0N1In2mz
— Taimur Malik (@taimur_malik) May 9, 2023
Corps Commander House Peshawar has two turrets, both with LMGs pointed at one of the busiest roads in Peshawar. The guards become alerted even if you slowdown in front of that haloed site. But here GHQ looks like a ghost town. Apnay log? Or something else? https://t.co/qy2AbXCqXd
— Imran Khan (@iopyne) May 9, 2023
देश के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट होने और मैसेजिंग ऐप बंद होने के बावजूद पीटीआई कार्यकर्ता विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों और मैसेजिंग ऐप पर एक-दूसरे के साथ संपर्क में थे.
उनकी भावनाए उबाल पर थीं, क्योंकि उनमें से कुछ ने सेना के खिलाफ और अधिक सीधी कार्रवाई का आग्रह किया, जबकि अन्य ने उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए शांत दिमाग रखने की सलाह दी कि उनकी प्राथमिकता इमरान खान की सुरक्षित रिहाई है और जोर देकर कहा कि वे किसी भी हिंसक कदम का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
पीटीआई के एक सीनेटर फैसल जावेद ने ट्वीट किया कि पीटीआई को दोष देने के लिए प्रदर्शनकारियों के बीच ‘बदमाशों’ को लगाया जा रहा है.
There are many reports of firing resulting into the killings of peaceful & unarmed protesters and several have been injured. Will the courts open tonight? Where is the Justice? PTI is a peaceful political party and always believes that the violence has no place in politics.…
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) May 9, 2023
इस बीच ऐसी खबरें आईं कि पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. एक टीवी पत्रकार शाहिद मसूद ने बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा एक काले वाहन में उन्हें धकेले जाने का एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया.
گرفتاری کے مناظر! pic.twitter.com/sj33fJ4D87
— Dr Shahid Masood (@Shahidmasooddr) May 9, 2023
पीटीआई के मुताबिक, उसके सिंध चैप्टर के अध्यक्ष अली हैदर जैदी का कथित तौर पर कराची में ‘अपहरण’ कर लिया गया था.
President PTI Sindh abducted from Karachi. Democracy is suspended in this country, people must save Pakistan now. #ReleaseImranKhan pic.twitter.com/lBAHizTaiM
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
पीटीआई ने आरोप लगाया कि पार्टी के एक अन्य नेता उस्मान डार के घर पर छापा मारा गया और उनकी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की गई.
سیالکوٹ: رہنما پاکستان تحریک انصاف عثمان ڈار کی رہائشگاہ پر پولیس نے دھاوا بول دیا۔
چادر اور چار دیواری کا تقدس پامال کرتے ہوئے ڈار برادران کی والدہ کو ہراساں کیا گیا۔#ReleaseImranKhan pic.twitter.com/oFG8CHkxY3— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
कराची के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक स्थानीय समाचार पत्र को बताया कि कराची में पीटीआई के 23 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि व्यक्ति संवेदनशील प्रतिष्ठानों के बाहर प्रदर्शन करने के लिए ‘रेड जोन’ की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर मुख्य कराची हाईवे पर आंसू गैस के गोले दागने और एक अन्य पुलिस वैन में आग लगाए जाने के वीडियो पोस्ट किए.
شاہراہِ فیصل پولیس کی شیلنگ تحریک انصاف کے کارکنوں کا پتھراؤ پولیس پیچھے ہٹ گئی pic.twitter.com/LVGKAKnDXF
— Faizullah Khan فیض (@FaizullahSwati) May 9, 2023
تحریکِ انصاف کے کارکنوں نے پولیس وین نذر آتش کردی pic.twitter.com/Hcqpxi7gHu
— Faizullah Khan فیض (@FaizullahSwati) May 9, 2023
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लाहौर में इमरान खान के जमान पार्क आवास के पास नहर रोड को अवरुद्ध करने के प्रयास में पोस्टर और बैनर जलाने से नाराज पीटीआई समर्थकों की एक क्लिप साझा की.
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने एक ऊंची इमारत की खिड़की से कराची के शहरे फैसल के दृश्यों को ट्वीट किया, जिसमें गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था. इस बीच, विभिन्न शहरों में पुलिस घोषणा कर रही थी कि कई मुख्य सड़कें विरोध प्रदर्शन की चपेट में हैं.
Islamabad Police Traffic Alert !
Due to protest, diversions placed for traffic between Koral and Khanna Stops of Islamabad Expressway.
Alternatively, Lehtrar Road and Peshawar Road can be used.
Faizabad all sides closed for traffic going towards Murree Road Rawalpindi and IJP…
— Islamabad Police (@ICT_Police) May 9, 2023
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने घोषणा की कि निजी और सार्वजनिक संपत्ति दोनों में अतिक्रमण और तोड़फोड़ करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों को कानूनी उपायों के अनुसार ‘उपद्रवियों और अपराधियों’ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त मंत्री ने हिंसक कार्यों में संलग्न व्यक्तियों के प्रति ‘बर्दाश्त न करने’ की नीति पर जोर दिया.
قانون ہاتھ میں لینے والوں کے لئے زیرو ٹالرنس ہو گی، قانونی معاملے میں غیرقانونی اور فسادی طرزِ عمل برداشت نہیں کریں گے۔ سرکاری ونجی املاک میں داخل ہونے یا توڑ پھوڑ پر آہنی ہاتھوں سے نمٹنے کا فیصلہ؛ سکیورٹی فورسز کو ہدایت کی ہے کہ شرپسندوں، غنڈہ گردوں کو قانون کے مطابق ڈیل کریں۔
— Rana SanaUllah Khan (@RanaSanaullahPK) May 9, 2023
विपक्षी दल पीटीआई ने निर्देश दिया कि इमरान खान की रिहाई तक पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और धरने आयोजित किए जाएं.
इस्लामाबाद में पीटीआई ने सभी समर्थकों और नेताओं को न्यायिक परिसर में जुटने का निर्देश दिया. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा गिरफ्तारी को कानूनी करार दिए जाने के बाद पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का इरादा किया है.
پارٹی لیڈرشپ کی جانب سے اہم ہدایات:
•تحریک انصاف کی سینئیر لیڈرشپ اور اسلام آباد کے ورکرز اور سپورٹرز صبح 8 بجے جوڈیشل کمپلیکس اسلام آباد میں پہنچیں گے
• ملک بھر میں جاری دھرنے اور مظاہرے عمران خان کی رہائی تک اپنی اپنی جگہ پر جاری رہیں گے #ReleaseImranKhan
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
पाकिस्तान के वाणिज्यिक केंद्र कराची में भी मंगलवार देर रात पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई.
Karachi wide protest announced by President PTI Karachi @AftabSiddiqiPTI #ReleaseImranKhan #PTI pic.twitter.com/3zlBjgX8FI
— Awab Alvi (@DrAwab) May 9, 2023
इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मामला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उन पर और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर एक बिजनेस टाइकून से अवैध रूप से जमीन खरीदने का आरोप लगाया गया है.
पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुरक्षा के बदले वे बहरिया टाउन (एक इस्लामाबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनी) से कथित रूप से ‘5 बिलियन रुपये और सैकड़ों कनाल (जमीन) स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की जांच का सामना कर रहे हैं.’
यह भी कहा गया कि आरोपियों को एक विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन अल-कादिर ट्रस्ट को ‘दान’ के रूप में जमीन दी गई थी. विशेष रूप से संगठन के केवल दो ट्रस्टी थे: इमरान और बुशरा बीबी. आरोप है कि फर्म और पीटीआई सरकार के बीच समझौते से राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था.
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मीडिया को बताया कि कई नोटिस जारी किए जाने के बावजूद बार-बार अदालत में पेश नहीं होने पर इमरान को इस मामले में हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तारी की गई है.’
पिछले साल जून में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने कहा था, ‘बहरिया टाउन ने ब्रिटेन में एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से 50 अरब रुपये हस्तांतरित किए थे, जिसे ब्रिटिश नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने पकड़ा था, जिसने बाद में तत्कालीन पीटीआई सरकार को काले धन के बारे में सूचित किया था.’
इमरान से मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप
पीटीआई नेताओं ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को उन्हें एक ‘गुप्त स्थान’ पर ले जाया गया है और आशंका व्यक्त की है कि पूर्व प्रधानमंत्री को प्रताड़ित किया जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इमरान खान को 10 मई को इस्लामाबाद में न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइंस मुख्यालय में पेश किया जाएगा.
गिरफ्तारी के घंटों बाद इमरान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान में सेवा में कार्यरत एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने उन्हें कई बार मारने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा, ‘इस आदमी ने मुझे दो बार मारने की कोशिश की और जब भी जांच की जाएगी, मैं साबित करूंगा कि यह आदमी था और उसके साथ एक पूरा गिरोह है.’
उन्होंने कहा, ‘मेरा सवाल है: इस आदमी का नाम सामने आया है और देश का एक पूर्व प्रधानमंत्री होने के बावजूद क्यों मैं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में असमर्थ था?’
इमरान खान को मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया. मार्च 2023 में उनके लाहौर आवास से गिरफ्तार करने के असफल प्रयासों को देखते हुए इस बार काफी सावधानी बरती गई थी.
पीटीआई के एक वकील ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के दौरान रेंजरों ने इमरान खान, उनके सुरक्षाकर्मियों और कमरे में मौजूद अन्य कर्मचारियों की पिटाई की थी.
बैरिस्टर गोहर खान ने कहा कि इमरान खान को रेंजरों द्वारा प्रताड़ित किया गया और उन्होंने उनके सिर और चोटिल पैर पर रॉड से मारा (खान को नवंबर 2022 में गोली लगने के बाद उनका पैर चोटिल हो गया था) और उनकी व्हीलचेयर को फेंक दिया.