कर्नाटक में मतों की गिनती के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता की जीत है. लोगों ने भाजपा के खराब शासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस फिलहाल बहुमत की स्थिति में नज़र आ रही है.
इस बीच, राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वे बहुमत तक नहीं पहुंच सके.
#WATCH | In spite of a lot of efforts put in by PM & BJP workers, we've not been able to make the mark. Once the full results come we'll do a detailed analysis. We take this result in our stride to come back in Lok Sabha elections: Karnataka CM Bommai#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ftNLsV5HHG
— ANI (@ANI) May 13, 2023
बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपने निशां नहीं छोड़ पाए. पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे. हम इस परिणाम को लोकसभा चुनाव में वापसी के अपने कदमों के रूप में देखते हैं.’
"Victory and defeat aren't new to BJP. Party workers need not be panicked by these results. We will introspect about the party's setback. I respectfully accept this verdict," says BJP leader BS Yediyurappa on the party's defeat in #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/LYudJZGIcL
— ANI (@ANI) May 13, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मीडिया के सामने पार्टी की हार स्वीकार करते नजर आए. उन्होंने कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है. दो सीट से शुरुआत कर भाजपा ने राज्य में अपनेबलबूते पर सरकार बनाई. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम हार पर आत्मनिरीक्षण करेंगे और राज्य के विकास में अपना सहयोग देंगे. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं.
कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता जनार्दन की जीत: पार्टी अध्यक्ष
उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी पार्टी को बहुमत की ओर बढ़ने के बीच बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा के खराब प्शासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.
All our @INCKarnataka Congress party workers, state leaders & AICC office bearers on the ground worked extremely hard to ensure this victory.
The collective leadership of the Congress party including Smt. Sonia Gandhi, Shri @RahulGandhi and Smt. @priyankagandhi made it possible.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 13, 2023
खड़गे ने कहा, ‘हमने सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) को संदेश भेजा है कि वो आज शाम तक यहां पहुंचें. वे शाम तक यहां आएंगे. इसके बाद आलाकमान ऑब्ज़र्वर भेजेगा और फिर सरकार गठन की प्रक्रिया होगी.’
उन्होंने कांग्रेस की जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा, ‘कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता जनार्दन की जीत है.’
Congress party's victory is Karnataka's victory- a hard earned one!
Our guarantees for our people are the guiding force of our vision for the state and we shall get down to implementation right away.
This is a huge mandate for our leaders and workers who have worked hard for… pic.twitter.com/I9bQOiHm6B
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 13, 2023
इससे पहले कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वे जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को देंगे.
उन्होंने जोड़ा, ‘मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हम कर्नाटक जीतकर देंगे. मैं भूल नहीं सकता कि जब भाजपा ने मुझे जेल में डाला था तो सोनिया गांधी मुझसे मिलने आई थीं. गांधी परिवार, कांग्रेस और पूरे देश ने यह विश्वास में मुझमें जताया था. सबने मिलकर काम किया.’
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का यह परिणाम 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. मतों की गिनती जारी है और अब तक रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.