कर्नाटक: बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकारी, कहा- बहुमत तक नहीं पहुंच सके

कर्नाटक में मतों की गिनती के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता की जीत है. लोगों ने भाजपा के खराब शासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.

कर्नाटक में मतों की गिनती के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता की जीत है. लोगों ने भाजपा के खराब शासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें कांग्रेस फिलहाल बहुमत की स्थिति में नज़र आ रही है.

इस बीच, राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वे बहुमत तक नहीं पहुंच सके.

बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं के काफी प्रयासों के बावजूद हम अपने निशां नहीं छोड़ पाए. पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे. हम इस परिणाम को लोकसभा चुनाव में वापसी के अपने कदमों के रूप में देखते हैं.’

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मीडिया के सामने पार्टी की हार स्वीकार करते नजर आए. उन्होंने कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है. दो सीट से शुरुआत कर भाजपा ने राज्य में अपनेबलबूते पर सरकार बनाई. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम हार पर आत्मनिरीक्षण करेंगे और राज्य के विकास में अपना सहयोग देंगे. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं.

कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता जनार्दन की जीत: पार्टी अध्यक्ष

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी पार्टी को बहुमत की ओर बढ़ने के बीच बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा के खराब प्शासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया.

खड़गे ने कहा, ‘हमने सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) को संदेश भेजा है कि वो आज शाम तक यहां पहुंचें. वे शाम तक यहां आएंगे. इसके बाद आलाकमान ऑब्ज़र्वर भेजेगा और फिर सरकार गठन की प्रक्रिया होगी.’

उन्होंने कांग्रेस की जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा, ‘कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता जनार्दन की जीत है.’

इससे पहले कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वे जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को देंगे.

उन्होंने जोड़ा, ‘मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हम कर्नाटक जीतकर देंगे. मैं भूल नहीं सकता कि जब भाजपा ने मुझे जेल में डाला था तो सोनिया गांधी मुझसे मिलने आई थीं. गांधी परिवार, कांग्रेस और पूरे देश ने यह विश्वास में मुझमें जताया था. सबने मिलकर काम किया.’

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का यह परिणाम 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. मतों की गिनती जारी है और अब तक रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.