ओडिशा के बालासोर ज़िले के बहनागा बाज़ार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 6:55 बजे ट्रेन दुर्घटना हुई. दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में हुए हादसे की जांच एक उच्चस्तरीय समिति करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुई तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर में कम से कम 238 लोग की मौत हो गई और लगभग 900 लोगों के घायल होने की सूचना है.
अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 20 से अधिक वर्षों में यह देश की सबसे घातक रेल दुर्घटना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.
समाचार वेबसाइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में विश्वेश्वरैया (बेंगलुरु)-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12864), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12841) और एक मालगाड़ी शामिल थीं. हादसा जिले के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 6:55 बजे हुआ.
#BalasoreTrainAccident | As per the information received till now, there are 238 casualties. Around 650 injured passengers have been taken to the Hospitals of Gopalpur, Khantapara, Balasore, Bhadrak and Soro: South Eastern Railway pic.twitter.com/L1FClXmEuE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के दो, सेकंड क्लास स्लीपर श्रेणी (एस1 से एस5) के पांच और वातानुकूलित श्रेणी (बी4, बी5) के दो डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बों में से लगभग 10 टक्कर में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे अधिकतम लोग हताहत हुए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के दो सामान्य डिब्बे भी पलट गए.
शवों को बहनागा के एक स्कूल में लाया जा रहा है, क्योंकि जिला प्रशासन उनके संरक्षण के लिए बालासोर औद्योगिक पार्क में एक अस्थायी मुर्दाघर तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है.
हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर मृतक वे हैं, जो आजीविका की तलाश में चेन्नई और आसपास के अन्य शहरों में जा रहे थे. हावड़ा जाने वाली ट्रेन में मृतक मजदूर माने जा रहे हैं, जो घर लौट रहे थे.
इस बीच, सैकड़ों स्वयंसेवक घायलों की खातिर रक्तदान करने के लिए बालासोर अस्पताल में ब्लड बैंक के बाहर कतार में खड़े देखे गए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बालासोर में रात भर में 500 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया था. मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा कि वर्तमान में लगभग 900 यूनिट रक्त स्टॉक में है.
#BalasoreTrainAccident | Aerial visuals from ANI’s drone camera show the extent of the damage.
As per the latest information, the death toll stands at 238 in the collision between three trains. #Odisha pic.twitter.com/tVNQWSHDcJ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है और आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप ने एनडीटीवी को बताया कि एनडीआरएफ की तीन इकाइयां, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की 4 इकाइयां, 15 से अधिक अग्निशमन दल, 30 डॉक्टर, 200 पुलिसकर्मी और 60 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
#WATCH | Aerial visuals from ANI’s drone camera show the extent of damage at the spot of the #BalasoreTrainAccident in Odisha. pic.twitter.com/8rf5E6qbQV
— ANI (@ANI) June 3, 2023
एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा, ‘राहत और बचाव अभियान जारी है. अब तक ओडिशा सरकार ने 238 मृतकों और 900 से अधिक के घायल होने की घोषणा की है. एनडीआरएफ की नौ टीमें वहां हैं. इनमें से सात ओडिशा से और दो पश्चिम बंगाल से है. लगभग सभी जीवित पीड़ितों को अस्पताल भेज दिया गया है, इसलिए नौ टीमें पर्याप्त हैं.’
उन्होंने कहा कि हादसे में 17 कोच पटरी से उतरने के बाद गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.
#WATCH | "Operation is still continuing. So far state govt has announced 238 dead and more than 900 injured. Hopefully, by today evening, we should be able to close the operation. NDRF has nine teams there – seven from Odisha and two from West Bengal. Almost all the live victims… pic.twitter.com/v8Hq15qG0s
— ANI (@ANI) June 3, 2023
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुखद ट्रेन दुर्घटना है. मुझे स्थानीय टीमों, लोगों और अन्य को धन्यवाद देना है, जिन्होंने घायलों को मलबे से बचाने के लिए रात भर काम किया है. रेलवे सुरक्षा को हमेशा पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए. घायल लोगों को बालासोर और कटक के अस्पतालों में ले जाया गया है, ताकि वे जल्द से जल्द ठीक हो सकें.’
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik says, "…extremely tragic train accident…I have to thank the local teams, local people & others who have worked overnight to save people from the wreckage…Railway safety should always be given the first preference…The people have been… pic.twitter.com/PtyESk4ZuB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन पर हुए हादसे के कारण अब तक लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
वहीं एएनआई से बातचीत में सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा, ‘अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है. इसके लिए तीन स्थानों – बालासोर, सोरो और बहनागा बाजार में काउंटर स्थापित किए गए हैं. अब तक 48 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 39 का मार्ग बदला गया है और 10 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.’
#WATCH | As of now, more than 100 people have claimed ex-gratia payments. Counters for the same have been set up at three places-Balasore, Soro and Bahanaga Bazar…As of now 48 trains cancelled, 39 diverted and 10 short-terminated: Amitabh Sharma, Executive Director, Information… pic.twitter.com/SPKIwKRvIM
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज (शनिवार) सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता बचाव कार्य और घायलों को चिकित्सा सहायता देना है. हम विस्तृत जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी. एक स्वतंत्र जांच की जाएगी.’
वैष्णव ने हादसे में मरने वालों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the train mishap in Odisha. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2023
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि वह मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति की लगातार निगरानी कर रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गई हैं. वह वहां स्थिति का जायजा लेंगी और घायलों से मिलेंगी.