मोदी सरकार के नौ साल में क्या है ग़रीब कल्याण के सरकारी दावे का असली हाल?
वीडियो: केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई प्रवक्ता विभिन्न मंचों पर अपनी सफलताओं का बयान करते हुए इस अवधि को 'नव निर्माण का काल' बता रहे हैं. सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के इन दावों में क्या कोई सच्चाई है?
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/06/Ajay-Modi-vid-thumb.jpg)