उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के न्यू मेवला कॉलोनी स्थित घर के गेट पर महिला वकील को अज्ञात हमलावरों ने सिर पर गोली मार दी थी. पुलिस ने बताया कि वकील का उनके पूर्व पति और पूर्व ससुर के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बुधवार सुबह दूध खरीदकर घर लौट रही 35 वर्षीय एक महिला वकील की अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वकील अंजलि गर्ग को सिर में गोली लगी और वह ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के न्यू मेवला कॉलोनी स्थित अपने घर के गेट पर गिर पड़ीं.
पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि ने एक पखवाड़े पहले पुलिस से संपर्क कर अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की थी. उनके रिश्तेदारों ने उनके पूर्व ससुर पवन गर्ग और पूर्व पति नितिन गर्ग के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है. दोनों को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि तलाक के बाद अंजलि का अपने पूर्व पति के परिवार से संपत्ति का विवाद चल रहा था.
एसपी (सिटी) पीयूष कुमार ने बताया, ‘अंजलि और अपने पति नितिन गर्ग के बीच 2020 में तलाक हो गया था. समझौते के हिस्से के रूप में अंजलि को पांच दुकानों के बदले घर खाली करना था. हालांकि, उन्होंने समझौते का पालन नहीं किया, जिससे उनके और गर्ग परिवार के बीच तनाव बढ़ गया. अंजलि ने दुकानों को किराये पर देकर आय प्राप्त की और पवन तथा नितिन घर वापस चाहते थे. यह विवाद समय के साथ बढ़ता चला गया था.’
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि अंजलि ने 18 मई को मेरठ रेंज के आईजी के कार्यालय से भी अपनी जान को खतरा बताते हुए मदद मांगी थी.
अपने आवेदन में उन्होंने अपने पूर्व ससुर पवन पर उनके जीवन को असहनीय बनाने, उनकी आवाजाही को प्रतिबंधित करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ‘अगर मेरे साथ कुछ भी अप्रिय होता है, तो पवन और उनके सहयोगी जिम्मेदार होंगे.’