उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले का मामला. 24 वर्षीय युवक को शनिवार शाम हैदरगढ़ पुलिस मारपीट के मामले में तीन चार अन्य लोगों के साथ पकड़कर कोतवाली लाई थी. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिस हिरासत में मार दिया गया और शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. उनके परिवार ने पुलिस हिरासत में उनकी मौत होने का आरोप लगाया है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की पहचान 24 वर्षीय राजेंद्र पुट्टू के रूप में हुई है. उनके पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिस हिरासत में मार दिया गया और शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया.
हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि पुट्टू दो समूहों के बीच हुई झड़प में घायल हो गया था, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए ले जाया गया, जहां से वह फरार हो गया.
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी राजेंद्र कुमार को शनिवार (10 जून) शाम हैदरगढ़ पुलिस मारपीट के मामले में तीन चार अन्य लोगों के साथ पकड़कर कोतवाली लाई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण रात में कोतवाली पहुंचे मगर राजेंद्र यहां नहीं मिला.
रविवार सुबह क्षेत्र के ही कौड़िया गांव के पास एक छोटे से पेड़ में फंदे पर राजेंद्र का शव लटका मिला. मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग को लेकर कुछ देर के लिए लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग को भी जाम कर दिया था.