उत्तर प्रदेश: नाबालिग बॉक्सर के यौन उत्पीड़न के आरोप में कोच के ख़िलाफ़ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने बताया कि बीते 17 जून को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला बॉक्सर ने आरोप लगाया है कि अभ्यास सत्र के दौरान उनके कोच ने उनका यौन उत्पीड़न किया और विरोध करने पर करिअर ख़त्म करने की धमकी दी. कोच को जांच पूरी होने तक खेल सेंटर से हटा दिया गया है.

(इलस्ट्रेशन: द वायर)

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने बताया कि बीते 17 जून को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला बॉक्सर ने आरोप लगाया है कि अभ्यास सत्र के दौरान उनके कोच ने उनका यौन उत्पीड़न किया और विरोध करने पर करिअर ख़त्म करने की धमकी दी. कोच को जांच पूरी होने तक खेल सेंटर से हटा दिया गया है.

(इलस्ट्रेशन: द वायर)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में अभ्यास सत्र के दौरान एक ‘नाबालिग’ मुक्केबाज का यौन उत्पीड़न करने और इसकी शिकायत दर्ज कराने पर करिअर बर्बाद करने की धमकी देने के आरोप में 25 वर्षीय एक बॉक्सिंग कोच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बीते रविवार (18 जून) को इस घटना की जानकारी दी.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम नहीं जोड़ा है, जबकि 17 वर्षीय लड़की ने अपने आयु प्रमाण के रूप में अपना आधार कार्ड भी दिखाया है.

कानपुर में यह घटना जिस क्षेत्र में हुई थी, उस थाने के एसएसओ ने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला बॉक्सर तथा आरोपी के बयान दर्ज करेंगे. हमने पीड़िता की उम्र का पता लगाने के लिए उसके दस्तावेज मांगे हैं.’

पुलिस ने कहा कि शनिवार (17 जून) रात दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बॉक्सर ने आरोप लगाया कि उसके कोच ने अभ्यास सत्र के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया और विरोध करने पर करिअर खत्म करने की धमकी दी. लगभग एक साल पहले बॉक्सिंग कोचिंग क्लब में शामिल हुई बॉक्सर ने आरोप लगाया कि उसके कोच ने बरेली में आयोजित चैंपियनशिप के दौरान आपत्ति जताने पर उसका मनोबल गिराया था.

शिकायत के आधार पर कोच पर आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जान-बूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महिला बॉक्सर के भाई ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘शुरुआत में उसने उत्पीड़न के बारे में परिवार को नहीं बताया था, लेकिन पिछले महीने बरेली में चैंपियनशिप से लौटने पर उसने मुझे इसके बारे में बताया. जब मैंने उसके कोच से इस बारे में बात की, तो उन्होंने मुझे गाली दी. बाद में कोच और उनके तीन सहयोगी हमारे घर पर आए और हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. कोच ने कहा कि वह ऊपर के लोगों को जानते हैं इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है.’

कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. एसोसिएशन के सचिव संजीव दीक्षित ने कहा, ‘जांच रिपोर्ट के आधार पर हम कोच के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.’

अमर उजाला के रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच, शनिवार को कोच को जांच पूरी होने तक खेल सेंटर से हटा दिया गया है. कमिश्नर कानपुर नगर लोकेश एम. ने कहा, ‘जांच में किसी प्रकार की रुकावट न आए और निष्पक्ष हो. इसके लिए कोच को खेल सेंटर से हटा दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.’

bandarqq pkv games dominoqq