मध्य प्रदेश में साढ़े तीन माह में 287 किसानों और कृषि मजदूरों ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 16 नवंबर, 2016 से अब तक 1761 लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें 287 किसान और कृषि मजदूर के अलावा 160 विद्यार्थी भी शामिल हैं.

/

मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 16 नवंबर, 2016 से अब तक 1761 लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें 287 किसान और कृषि मजदूर के अलावा 160 विद्यार्थी भी शामिल हैं.

Farmer suicide 12
प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स

मध्य प्रदेश में पिछले करीब तीन माह में लगभग 287 किसानों और कृषि मजदूरों ने आत्महत्या की है.

मध्य प्रदेश विधानसभा में यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत के प्रश्न के उत्तर में प्रदेश सरकार ने लिखित तौर पर दी है. प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 16 नवंबर, 2016 से इस वर्ष फरवरी तक 3.5 महीने में 106 किसानों और 181 कृषि मजदूरों ने खुदकुशी की है.

रावत ने सवाल किया था कि इस अवधि के दौरान प्रदेश में कुल कितने लोगों ने आत्महत्या की है.

पिछले दिसंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान रावत के प्रश्न पर सरकार ने जानकारी दी थी कि एक जुलाई 2016 से 15 नवंबर 2016 तक 531 किसानों और कृषि मजदूरों ने प्रदेश में खुदकुशी की. इस प्रकार पिछले वर्ष एक जुलाई से अब तक की अवधि के दौरान प्रदेश में कुल 818 किसान और कृषि मजदूरों ने खुदकुशी की है.

सरकार ने यह भी बताया कि प्रदेश में 16 नवंबर, 2016 से अब तक 1761 लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें 287 किसान एवं कृषि मजदूर के अलावा 160 विद्यार्थी भी शामिल हैं.