कश्मीर: मस्जिद में घुस सैनिकों द्वारा ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने की कथित घटना की जांच की मांग

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के जदूरा गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि शनिवार को सेना के जवान एक स्थानीय मस्जिद में घुस गए और लोगों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. जम्मू कश्मीर के विभिन्न नेताओं ने घटना की जांच करने और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है.

//
घटना की महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद ने निंदा की है. (फोटो: पीटीआई/फेसबुक)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के जदूरा गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि शनिवार को सेना के जवान एक स्थानीय मस्जिद में घुस गए और लोगों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. जम्मू कश्मीर के विभिन्न नेताओं ने घटना की जांच करने और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है.

घटना की महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद ने निंदा की है. (फोटो: पीटीआई/फेसबुक)

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जदूरा गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि सेना के जवान एक स्थानीय मस्जिद में घुस गए और शनिवार (24 जून) सुबह की नमाज के दौरान लोगों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस कथित घटना की जांच की मांग की है.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘50 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) बटालियन के जवानों के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. पुलवामा में एक मस्जिद पर हमला किया गया और अंदर मुसलमानों को ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. जब (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह यहां हैं और (अमरनाथ) यात्रा से पहले इस तरह का कदम केवल उकसावे की कार्रवाई है.’

उन्होंने 15 कॉर्प्स के नवनियुक्त जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से मामले की तुरंत जांच की मांग की है.

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं पुलवामा मस्जिद की कथित घटना की खबरों की कड़ी निंदा करता हूं. फिलहाल ये आरोप हैं, लेकिन हमें तुरंत इस मामले की तह तक जाना चाहिए. ऐसी चीजें न तो हमारी संस्कृति में हैं और न ही कानून के तहत इसकी इजाजत है.’

आजाद ने सरकार से घटना की जांच करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, पुलवामा के जदूरा में एक मस्जिद में सुरक्षा बल के जवानों के घुसने की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं. यह काफी बुरा है कि वे अंदर घुसे और जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाने के लिए मजबूर किया, अस्वीकार्य है. मुझे उम्मीद है कि राजनाथ सिंह जी इन खबरों की समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जांच करने का निर्देश देंगे.’

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इस संबंध में संपर्क करने पर श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘मैंने ब्योरा मांगा है.’

निवासियों के अनुसार, घटना के बाद सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और आश्वासन दिया कि वे मामले को देखेंगे.

जदूरा के निवासियों ने कहा कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात (रात 1:30 बजे) के बाद सेना के एक गश्ती दल ने कुछ लोगों को अपने घरों से बाहर आने के लिए कहा. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि नए रंगरूटों को सिखाया जा रहा है कि रात के दौरान लोगों को कैसे कॉल करना है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक ग्रामीण ने कहा, ‘शुरुआत में उन्होंने विनम्रता से बात की, लेकिन उन लोगों को लगभग दो घंटे तक बाहर रखा गया.’

एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि सुबह-सुबह मस्जिद से नमाज के लिए बुलावा आया था.

उन्होंने कहा, ‘जब रजब साहब मस्जिद में मुअज़्ज़िन (जो नमाज के लिए बुलाता है) लाउडस्पीकर पर अज़ान दे रहे थे तो सेना के लोग अंदर आ गए और उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा.’

कुछ सैनिकों द्वारा स्थानीय निवासियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने दावा किया, ‘उन्होंने खुद भी नारा लगाया.’

इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट में बताया कि घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलवामा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने फोन काट दिया, जबकि दक्षिण कश्मीर के डीआईजी ने कहा कि वह बात नहीं कर सकते, क्योंकि वह एक ‘मेडिकल इमरजेंसी’ में हैं. वहीं पुलवामा के उपायुक्त बशारत कयूम और पुलिस महानिदेशक (डीआईजी) दिलबाग सिंह ने इस संबंध में किए गए कॉल का जवाब नहीं दिया.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games pkv games bandarqq dominoqq dominoqq pkv games bandarqq dominoqq https://sayalab.com.mx/lab/pkv-games/ https://sayalab.com.mx/lab/dominoqq/ https://sayalab.com.mx/lab/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/pkv-games/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/dominoqq/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/bocoran-admin-jarwo/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/bocoran-admin-jarwo/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-25-bonus-25/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-50-bonus-50/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/slot77/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/kakek-merah-slot/ https://kis.kemas.gov.my/kemas/kakek-merah-slot/