कानपुर पुलिस का दावा है कि सड़क पर नमाज़ अदा करने की घटना इसके ख़िलाफ़ जारी सरकारी निर्देश कई बार दिए जाने के बावजूद हुई. बीते अप्रैल माह में ईद के अवसर पर सड़कों पर नमाज़ अदा करने को लेकर कानपुर में 2,000 से अधिक अज्ञात लोगों और एक ईदगाह समिति के ख़िलाफ़ तीन मामले दर्ज किए गए थे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कानपुर पुलिस ने बताया कि ऐसा न करने के सरकारी निर्देश के बावजूद यह घटना सामने आई है. पुलिस तस्वीरों और वीडियो की मदद से इसमें शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया है कि बीते बृहस्पतिवार (29 जून) को कानपुर के जाजमऊ इलाके में ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने गए लोगों में से कुछ बहुत देर से पहुंचे, इसलिए उन्होंने सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने का फैसला किया.
पुलिस ने दावा किया कि ऐसा इसके खिलाफ जारी सरकारी निर्देश कई बार दिए जाने के बावजूद हुआ.
कानपुर के सहायक पुलिस कमिश्नर ब्रजनारायण सिंह ने कहा कि 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में एक लोकसेवक के लिए बाधा डालना), 188 (लोकसेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा), 283 (सार्वजनिक रास्ते या नेविगेशन लाइन में खतरा या बाधा डालना) और 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
मामला जाजमऊ थाने में दर्ज कराया गया था. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मालूम हो कि लगभग तीन महीने पहले बीते अप्रैल माह में ईद-उल-फितर के अवसर पर सड़कों पर नमाज अदा करने को लेकर कानपुर में 2,000 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों और एक ईदगाह समिति के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी.