पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से पिछले दो दिनों में 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि पंजाब और हरियाणा में 9, राजस्थान में 7 और उत्तर प्रदेश में 3 लोगों की मौत होने की सूचना है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में लगातार बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 41 हो गई है, भूस्खलन, बाढ़, जल-जमाव और संबंधित आपदाओं ने क्षेत्र के राज्यों – विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहर बरपाया है.
स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बीते सोमवार को कहा था कि भारी बारिश का यह दौर तीन मौसम प्रणालियों के एक साथ आ जाने के कारण है, पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण और इंडो-गंगा के मैदानी इलाकों में मानसून की अक्षीय रेखा चल रही है.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण मानसून पैटर्न में बदलाव से फर्क पड़ा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि पंजाब और हरियाणा में 9, राजस्थान में 7 और उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ीं विभिन्न घटनाओं में 3 लोगों की मौत की सूचना है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों में इसने 20 लोगों की जान ले ली है.
20 killed as rain wreaks havoc in Himachal, damages infrastructure; PM Modi speaks with CM Sukhu
Read @ANI Story | https://t.co/6f9xZGVODk#HimachalPradesh #PMModi #CMSukhu #Rainfall #Himachalrain pic.twitter.com/9O1pk4wuat
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रमुख सचिव ओंकार चंद शर्मा ने कहा, ‘प्रदेश में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पुल और सड़कें भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं. भूस्खलन और मकान ढहने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.’
दिल्ली में यमुना समेत उत्तर भारत की कई नदियां उफान पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तमाम सड़कें पूरी तरह जलमग्न होने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
The Lutyen’s Delhi bungalow behind PMO submerged, Piyush Goyal’s house next door too flooded.
Baki dilli ka kya, rain is the equaliser here 😎🤩 pic.twitter.com/Dm8SAhsC14— Nona Walia (@nonawalia) July 9, 2023
All underpasses in the city are shut as they are completely flooded .these were only recently made why oh why are we designing our cities the wrong way ? #DelhiRain #designgonewrong pic.twitter.com/c8B8vM800E
— Bahar Dutt (@bahardutt) July 8, 2023
#WATCH | Delhi | People wade through water in the Yamuna Bazar area near Old Yamuna Bridge. The area is flooded due to a rise in the water level of River Yamuna. pic.twitter.com/qzacy8Kfxc
— ANI (@ANI) July 11, 2023
दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के लिए Thank you @ArvindKejriwal ji!#DelhiRain #Delhi pic.twitter.com/Qof7VB8BQU
— Netta D'Souza (@dnetta) July 8, 2023
पीटीआई ने आगे बताया है कि भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए चार उत्तर भारतीय राज्यों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की कुल 39 टीमें तैनात की गई हैं. पंजाब में 14 टीमें काम कर रही हैं, एक दर्जन हिमाचल प्रदेश में, आठ उत्तराखंड में और पांच हरियाणा में तैनात हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक और निजी संपत्ति का अनुमानित नुकसान पहले ही 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. नदियों के उफान के कारण नष्ट हो रहीं संरचनाओं की भयावह फुटेज सामने आई हैं.
Beas has been flowing in all its might. Touching unprecedented levels. Swallowing modern concrete structures on its way. Amidst all the destruction what stands intact is this ancient Panchvaktra Temple of Mandi, witnessing just another monsoon. #HimachalPradesh pic.twitter.com/XC6zlz3YKm
— Vivek 🇮🇳 (@Vivekizm) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, ‘परामर्श और चर्चा चल रही है. मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में हम आगे बढ़ पाएंगे. हम यहां बसों की स्थिति की जांच कर रहे हैं. कुल्लू सबसे ज्यादा प्रभावित है और सभी मार्ग पर यात्रा निलंबित कर दिए गए हैं. हमने विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों को बचाया है.’
Nature is its own protector;
Who permitted these hotels on top of the river in the first place?
Location: Manali Aallu #HimachalPradesh pic.twitter.com/RoXxK5Gmzi
— Bhavreen Kandhari (@BhavreenMK) July 10, 2023
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मंगलवार और बुधवार के लिए उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी वैज्ञानिक के अनुसार, हिमाचल के सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल में अगले 24 घंटों के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
Another bridge #Charaniya Bridge of #Solan district washed away.#HimachalPradesh pic.twitter.com/yJVuNJf97T
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश लगातार जारी भारी बारिश के बीच राजधानी शिमला को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी की आपूर्ति कर रहा है.
शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा, ‘आपदा के कारण राज्य को बहुत नुकसान हुआ है. चाहे जल योजनाएं हों, सड़कें हों या बांध हों. शिमला में हमने निजी टैंकर किराये पर लिए हैं और नगर निगम के टैंकर भी पानी मुहैया करा रहे हैं. हम टैंकरों से यथासंभव अधिक से अधिक स्थानों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.’
#WATCH | Himachal Pradesh | Chandigarh-Manali national highway closed following landslide near Six Mile area in Mandi.
(Video – drone visuals) pic.twitter.com/yZE6v4GR43
— ANI (@ANI) July 11, 2023
इस बीच, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण अमरनाथ यात्रा लगातार चौथे दिन निलंबित रही. राष्ट्रीय राजमार्ग के रामबन खंड को व्यापक क्षति हुई, जिससे लगभग 15,000 तीर्थयात्री जम्मू और अन्य स्थानों पर फंस गए हैं.
#WATCH | J&K: Ramban District administration arranges buses for stranded Amarnath Yatris to facilitate safe return to their respective places. pic.twitter.com/UlZ6OCTNa4
— ANI (@ANI) July 11, 2023
अखबार के मुताबिक, अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में यमुना 206 मीटर के निकासी निशान को पार कर गई है, जिससे बाढ़ संभावित और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. उम्मीद है कि नदी धीरे-धीरे कम होने से पहले मंगलवार दोपहर तक 206.65 मीटर तक बढ़ जाएगी.
#WATCH | Water level of River Yamuna continues to flow above the danger level in Delhi's Old Railway Bridge area. Railway and traffic movement on the Bridge has been stopped.
At 8 am today, water level of River Yamuna recorded at 206.32 metres at Old Railway Bridge. The highest… pic.twitter.com/sn4FGWQp9H
— ANI (@ANI) July 11, 2023
आईएमडी ने सुबह 8 बजे अपने नवीनतम पूर्वानुमान में अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ हल्की/मध्यम व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है. आज दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और बिहार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.