हरियाणा: कैथल में बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण कर रहे जेजेपी विधायक को महिला ने थप्पड़ मारा

जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र गुहला-चीका के बाढ़ प्रभावित भटिया गांव का निरीक्षण करने गए थे. भारी बारिश के बाद घग्गर नदी के उफान पर होने से यह इलाका जलमग्न हो गया है. विधायक ने कहा कि वह महिला के ख़िलाफ़ कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

/
जेजेपी के विधायक ईश्वर सिंह. (फोटो साभार: फेसबुक)

जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र गुहला-चीका के बाढ़ प्रभावित भटिया गांव का निरीक्षण करने गए थे. भारी बारिश के बाद घग्गर नदी के उफान पर होने से यह इलाका जलमग्न हो गया है. विधायक ने कहा कि वह महिला के ख़िलाफ़ कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

जेजेपी के विधायक ईश्वर सिंह. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक ईश्वर सिंह को बुधवार को कैथल जिले के एक गांव में एक महिला ने थप्पड़ मार दिया. विधायक बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने गए थे.

घटना की एक कथित वीडियो क्लिपिंग में महिला को सार्वजनिक रूप से विधायक को थप्पड़ मारते हुए और उन्हें गाली देते हुए देखा जा सकता है.

विधायक को थप्पड़ मारने से पहले महिला वीडियो में कह रही हैं, ‘अब क्यों आए हो?’

साथी ग्रामीणों द्वारा महिला के कृत्य की निंदा के बीच विधायक के सुरक्षाकर्मियों को तुरंत विधायक की सुरक्षा के लिए आगे आते हुए देखा जा सकता है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बारे में पूछे जाने पर विधायक ईश्वर सिंह ने कहा, ‘उन्होंने मुझ पर हाथ उठाया. यह एक हमले जैसा था. लेकिन मैंने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, क्योंकि यह मेरे लिए उचित नहीं होगा.’

सिंह के मुताबिक, वह अपने विधानसभा क्षेत्र गुहला-चीका के बाढ़ प्रभावित भटिया गांव का निरीक्षण करने गए थे. भारी बारिश के बाद घग्गर नदी के उफान पर होने से यह इलाका जलमग्न हो गया है.

ईश्वर सिंह ने कहा, ‘पानी के दबाव के कारण एक तटबंध टूट गया, जिससे गांव और उसके खेतों में बाढ़ आ गई. इसमें एक विधायक की क्या गलती है?’

विधायक के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना था कि तटबंध का निर्माण ठीक से होना चाहिए था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में लगातार बारिश से आई बाढ़ के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

खट्टर ने कहा, ‘अब तक बाढ़ में लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन संख्या बढ़ सकती है, दो लापता हैं, और कई मवेशी मर गए हैं. नुकसान का आकलन किया जाएगा. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.’

bandarqq pkv games dominoqq