लद्दाख: चीनी सेना ने बफ़र ज़ोन में चार टेंट लगाए, भारतीय सेना की आपत्ति के बाद तीन हटाए गए

पूर्वी लद्दाख में चुशुल के पार्षद कोंचोक स्टैनज़िन ने बताया कि उन्हें ‘ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि चीनी सेना ने बफ़र ज़ोन में गुरुंग हिल्स के टेबल टॉप इलाके में चार टेंट लगा दिए थे. भारतीय सेना द्वारा उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताने के बाद तीन टेंट हटा दिए गए थे, चौथा तंबू हटाने की प्रक्रिया में था’.

लेह में भारतीय सेना के वाहन. (फाइल फोटो: पीटीआई)

पूर्वी लद्दाख में चुशुल के पार्षद कोंचोक स्टैनज़िन ने बताया कि उन्हें ‘ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि चीनी सेना ने बफ़र ज़ोन में गुरुंग हिल्स के टेबल टॉप इलाके में चार टेंट लगा दिए थे. भारतीय सेना द्वारा उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताने के बाद तीन टेंट हटा दिए गए थे, चौथा तंबू हटाने की प्रक्रिया में था’.

लेह में भारतीय सेना के वाहन. (फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: चीनी सेना ने कुछ दिन पहले पूर्वी लद्दाख में चुशुल के एक ‘बफर जोन’ (शत्रुतापूर्ण ताकतों या राष्ट्रों को अलग करने के लिए एक तटस्थ क्षेत्र) में चार टेंट लगा लिए थे, जिनमें से तीन को भारतीय सेना की आपत्ति जताने के बाद हटा दिया गया था और चौथे को हटाया जा रहा है.

द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुशुल के पार्षद कोंचोक स्टैनजिन ने बताया कि उन्हें ‘ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि भारतीय सेना द्वारा उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताने के बाद तीन टेंट हटा दिए गए थे, चौथा तंबू हटाने की प्रक्रिया में था’.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये टेंट पूर्वी लद्दाख में गुरुंग हिल्स के टेबल टॉप इलाके में लगाए गए थे.

जून 2020 में गलवान घाटी में झड़प और विवादित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी और भारतीय सेनाओं के जमावड़े के बाद सैनिकों की वापसी की बातचीत के हिस्से के रूप में लद्दाख के पांच क्षेत्रों में बफर जोन बनाए गए हैं. बफर जोन गलवान, पैंगोंग त्सो के उत्तरी और दक्षिणी तट, पीपी-17ए और पीपी-15 में हैं.

स्टैनजिन के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने चुशुल में टेबल टॉप पर्वत के ठीक नीचे चार टेंट लगाए थे.

उन्होंने कहा, ‘यह क्षेत्र बफर जोन के अंतर्गत आता है. फिर यहां टेंट कैसे लगा दिए गए? यह पूरी तरह से भारत और चीनी सेना के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है. क्या यह चिंता का विषय नहीं है?’

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें