मणिपुर वायरल वीडियो पर भी मोदी की नफ़रती फ़ौज ने फ़र्ज़ी ख़बर से रचा सांप्रदायिकता का माहौल

वीडियो: समाचार एजेंसी एएनआई ने मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना के संबंध में फ़र्ज़ी ख़बर ट्वीट कर दी. इसमें अब्दुल हिलिम नामक शख़्स को आरोपी बताया गया. यह भी बताया गया कि मणिपुर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. हालांकि उनकी गिरफ़्तारी एक दूसरे मामले में हुई थी. बाद में एएनआई इसे हटा लिया.

वीडियो: समाचार एजेंसी एएनआई ने मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न घुमाने की घटना के संबंध में फ़र्ज़ी ख़बर ट्वीट कर दी. इसमें अब्दुल हिलिम नामक शख़्स को आरोपी बताया गया. यह भी बताया गया कि मणिपुर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. हालांकि उनकी गिरफ़्तारी एक दूसरे मामले में हुई थी. बाद में एएनआई इसे हटा लिया.

एएनआई द्वारा यह फर्जी ट्वीट हटाए जाने तक भाजपा की नफ़रती फ़ौज मतलब भाजपा के समर्थक आईटी सेल वालों ने इस खबर को आग की तरह फैला दिया. यह कहकर कि मणिपुर वायरल वीडियो मामले में एक मुस्लिम की गिरफ़्तारी हुई है. इस तरह से एक ग़लत ख़बर के ज़रिये सांप्रदायिकता का माहौल रच दिया गया.

https://grading.spxps.edu.ph/js/goceng/ https://grading.spxps.edu.ph/js/slot100/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/pkv-games/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/dominoqq/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/bandarqq/