महाराष्ट्र: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या की

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कॉन्स्टेबल ने महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान चेतन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.

(फोटो साभार: एएनआई)

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कॉन्स्टेबल ने महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी की पहचान चेतन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.

(फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कॉन्स्टेबल ने सोमवार (31 जुलाई) को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीकाराम मीणा पर गोली चला दी. अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कॉन्स्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक कॉन्स्टेबल ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीकाराम पर गोली चला दी. इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है. दुख है कि एएसआई टीकाराम और तीन अन्य नागरिकों की मृत्यु हो गई. कॉन्स्टेबल को आरपीएफ/भायंदर ने गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है.’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि प्रथमदृष्टया कुछ व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों पर टीकाराम के साथ बहस के बाद कॉन्स्टेबल चेतन कुमार ने गोलियां चलाईं. सूत्र ने कहा, ‘चेतन और उनके वरिष्ठ एएसआई टीकाराम को सुरक्षा के लिए ट्रेन में तैनात किया गया था, जिस दौरान चेतन और टीकाराम के बीच बहस के बाद गोलीबारी की घटना हुई.’

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना सुबह 5:23 बजे ट्रेन नंबर 12956, जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर हुई, जब एस्कॉर्ट स्टाफ कॉन्स्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीकाराम और अन्य तीन यात्रियों को गोली मार दी.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टीकाराम को गोली मारने से पहले चेतन कुमार ने कोच बी-5 में यात्रियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था.

मरने वाले तीन नागरिकों में से दो की पहचान – अब्दुल कादिर और असगर के रूप में की गई है.

अधिकारी ने कहा, ‘हमारी जांच जारी है और हम घटनाओं के सटीक कारण और क्रम का पता लगाने के लिए आरोपियों और अन्य यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं.’

आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘मृत व्यक्तियों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें अनुग्रह राशि दी जाएगी.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसी बीच, पश्चिम रेलवे ने घोषणा कि मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के परिजनों को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये, सामान्य बीमा योजना के रूप में 65,000 रुपये दिए जाएंगे.