केंद्रीय पुलिस संगठनों में एक लाख से अधिक पद ख़ाली: केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने संसद में बताया कि गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में 1,14,245 पद ख़ाली हैं और इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और दिल्ली पुलिस भी शामिल हैं. रिक्त पदों में से 3,075 ग्रुप 'ए', 15,861 ग्रुप 'बी' में और 95,309 ग्रुप 'सी' में हैं. 

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने संसद में बताया कि गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में 1,14,245 पद ख़ाली हैं और इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और दिल्ली पुलिस भी शामिल हैं. रिक्त पदों में से 3,075 ग्रुप ‘ए’, 15,861 ग्रुप ‘बी’ में और 95,309 ग्रुप ‘सी’ में हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में 1,14,245 पद खाली हैं और इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और दिल्ली पुलिस शामिल हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय मिश्रा ने कहा कि 2023 में लगभग 31,879 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं और इनमें से 1,126 पद भरे गए हैं.

गृह मंत्रालय और उसके संगठन – जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसे सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और केंद्रीय पुलिस संगठन शामिल हैं.

उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा कि दिल्ली पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में वर्तमान में लगभग 1,14,245 पद खाली हैं.

आंकड़ों के अनुसार, रिक्त पदों में से 3,075 ग्रुप ‘ए’ में, 15,861 ग्रुप ‘बी’ में और 95,309 ग्रुप ‘सी’ में हैं. इनमें से 16,356 पद अनुसूचित जाति के, 8,759 पद अनुसूचित जनजाति के, 21,974 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के और 7,394 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के और 59,762 पद सामान्य वर्ग के हैं.

मंत्री ने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती एक सतत प्रक्रिया है और जब भी रिक्तियां आती हैं तो पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं और भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाते हैं.

मिश्रा ने कहा कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से भर्ती प्रगति की समीक्षा करता है कि रिक्त पद समयबद्ध तरीके से भरे जाएं.