प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सकते क्योंकि आपने वहां हिंदुस्तान की हत्या की है: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर घेरते हुए बोला कि आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो, आपने मणिपुर में केरोसिन फेंका, चिंगारी लगा दी. अब आप हरियाणा में कर रहे हो. पूरे देश को आप जलाने में लगे हो.

लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (स्क्रीनग्रैब साभार: यूट्यूब/संसद टीवी)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर घेरते हुए बोला कि आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो, आपने मणिपुर में केरोसिन फेंका, चिंगारी लगा दी. अब आप हरियाणा में कर रहे हो. पूरे देश को आप जलाने में लगे हो.

लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (स्क्रीनग्रैब साभार: यूट्यूब/संसद टीवी)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर में हिंदुस्तान और भारत माता की हत्या करने का आरोप लगाया.

उन्होंने अपने भाषण में सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि आपके प्रधानमंत्री मणिपुर में नहीं जा सकते क्योंकि उन्होंने वहां देश की हत्या की है.

उन्होंने मणिपुर के अपने दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘कुछ ही दिनों पहले मैं मणिपुर गया, जबकि हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए हैं क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है.’

वे आगे बोले, ‘आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर नहीं बचा है, मणिपुर के आपने दो भाग कर दिया है, मणिपुर को आपने बांट दिया है, तोड़ दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं मणिपुर में राहत शिविरों में गया. मैंने महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, जो हमारे प्रधानमंत्री जी ने आज तक नहीं किया.’

अपने मणिपुर दौरे के दौरान राहत शिविरों में दो महिलाओं से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा साझा पीड़ा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर हिंदुस्तान की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं, हिंदुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिंदुस्तान का कत्ल किया है.’

राहुल के ऐसा बोलते ही संसद में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. राहुल के भाषण में हस्तक्षेप करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पूर्वोत्तर भारत के हालात के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया.

रिजिजू ने कहा, ‘पूर्वोत्तर में सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस ने किया है और इसे ख़त्म किया है. आज वहां जितना उग्रवाद (मिलिटेंसी) है, ये कांग्रेस पार्टी ने पैदा किया है. वहां सारा उग्रवाद कांग्रेस पार्टी के वजह से जन्मा है.’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के हस्तक्षेप के बाद राहुल फिर से अपना भाषण शुरू कर पाए.

राहुल आगे सत्ता पक्ष पर देशद्रोही होने का आरोप लगाते हुए बोले, ‘भारत एक आवाज है, हमारी जनता की आवाज है, दिल की आवाज है, उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की है. इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की है. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की है. आप देशद्रोही हो, आप देशभक्त नहीं हो, आप देशप्रेमी नहीं हो, आपने देश की हत्या मणिपुर में की है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर में नहीं जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने मणिपुर में देश की हत्या की है. मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, भारत माता की हत्या की है.’

फिर से हंगाना होने पर लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने सदन को शांत कराते हुए राहुल गांधी से बोलने में संयम बरतने का सुझाव दिया. जिस पर राहुल बोले कि ‘मैं मणिपुर में अपनी मां की हत्या की बात कर रहा हूं. मैं आदर से बोल रहा हूं कि आपने मणिपुर में मेरी मां की हत्या की है.’

उन्होंने कहा, ‘एक मेरी मां यहां बैठी है, दूसरी को आपने मणिपुर में मारा है, और हर रोज जब तक आप हिंसा को बंद नहीं करोगे, आप मेरी मां की हत्या कर रहे हो.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘हिंदुस्तान की सेना मणिपुर में एक दिन में शांति ला सकती है, लेकिन आप उसका उपयोग नहीं कर रहे हो क्योंकि आप हिंदुस्तान को मणिपुर में मारना चाहते हो.’

अंत में राहुल प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए बोले, ‘अगर नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान की आवाज नहीं सुनते हैं, हिंदुस्तान के दिल की आवाज नहीं सुनते हैं तो किसकी आवाज सुनते हैं, दो लोगों की.’

दो लोगों से उनका आशय उद्योगपति गौतम अडानी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से था. उन्होंने कहा, ‘देख लीजिए अडानी के लिए मोदी जी ने क्या काम किया है… रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकरण की, वैसे ही नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं- अमित शाह और अडानी की.’

उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना रावण से करते हुए कहा, ‘लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था, रावण के अहंकार ने उसे मारा था. आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो, आपने मणिपुर में केरोसिन फेंका, चिंगारी लगा दी. अब आप हरियाणा में कर रहे हो. पूरे देश को आप जलाने में लगे हो. आप पूरे देश में भारत माता की हत्या कर रहे हो.’

bandarqq pkv games dominoqq