उत्तर प्रदेश: पार्टी नेता की हत्या के आरोप में भाजपा नेता का बेटा गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले का मामला. अनुज चौधरी असमौली ब्लॉक पंचायत चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार थे, उन्हें संतोष देवी से हार का सामना करना पड़ा था. देवी ने भाजपा का टिकट पाने में असफल होने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. बाद में देवी को भाजपा ने समर्थन दे दिया था. पुलिस ने कहा कि हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले का मामला. अनुज चौधरी असमौली ब्लॉक पंचायत चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार थे, उन्हें संतोष देवी से हार का सामना करना पड़ा था. देवी ने भाजपा का टिकट पाने में असफल होने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. बाद में देवी को भाजपा ने समर्थन दे दिया था. पुलिस ने कहा कि हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: ट्विटर)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या के सिलसिले में एक ब्लॉक प्रमुख के बेटे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि मृतक और ब्लॉक प्रमुख दोनों भारतीय जनता पार्टी के नेता थे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के दौरान असमौली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत चौधरी और उनके सहयोगी नीरजपाल ने अनुज चौधरी की हत्या करने के लिए तीन लोगों को सुपारी देने की बात स्वीकार की. अनुज ने इस साल की शुरुआत में देवी के खिलाफ पंचायत चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे.

बीते 10 अगस्त को मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा कॉलोनी में तीन बाइक सवार हमलावरों ने अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था. देवी के बेटे अनिकेत और उनके सहयोगी को बीते बुधवार (16 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, अनुज असमौली ब्लॉक पंचायत चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार थे, उन्हें संतोष देवी से हार का सामना करना पड़ा था. संतोष देवी ने भाजपा का टिकट पाने में असफल होने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. बाद में देवी को भाजपा ने समर्थन दे दिया था.

एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि हालांकि देवी ब्लॉक प्रमुख हैं, लेकिन उनके पति प्रभाकर चौधरी ही क्षेत्र में सत्ता संभालते हैं.

मुरादाबाद सिविल लाइंस थाने के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अर्पित कपूर ने कहा कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अनुज को मारने के लिए तीन हमलावरों को 30 लाख रुपये की सुपारी दी थी और 6 लाख रुपये अग्रिम भुगतान किया था.

कपूर ने कहा, ‘अनुज चौधरी की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई थी. प्रभाकर चौधरी और उनके बेटे अनिकेत ने इसकी साजिश रची और नीरजपाल की मदद से तीन सुपारी हत्यारों को काम पर लगाया गया.’

प्रभाकर चौधरी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान सूर्यकांत शर्मा, सुशील शर्मा और आकाश कश्यप के रूप में की गई है. सर्कल अधिकारी ने कहा, ‘हत्यारों और हत्या में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.’