मध्य प्रदेश में सत्ता में लौटने के बाद कांग्रेस जातिगत जनगणना कराएगी: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराएगी और संत रविदास के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी. 

सागर जिले में हुई रैली में कमलनाथ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फोटो साभार: ट्विटर/@INCMP)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराएगी और संत रविदास के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी.

सागर जिले में हुई रैली में कमलनाथ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फोटो साभार: ट्विटर/@INCMP)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराएगी और समाज सुधारक संत रविदास के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले केंद्र पर संविधान को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि देश के 140 करोड़ (1.4 अरब) लोग संविधान की सुरक्षा के समर्थन में हैं.’

अपनी पार्टी की उपलब्धियों पर भाजपा नेताओं द्वारा बार-बार पूछे जाने वाले सवाल का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री हैं और शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं क्योंकि कांग्रेस ने देश को संविधान दिया और लोकतंत्र की रक्षा की.

खड़गे ने कहा, ‘हमने संविधान दिया है और लोकतंत्र को बचाया है, इसलिए आप अपने पदों पर बने हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी और चौहान को कांग्रेस को गाली दिए बिना खाना हजम नहीं होता.

इस साल के अंत में राज्य में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले एक जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने मध्य प्रदेश के लोगों से कई वादे किए, जिनमें 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कृषि ऋण माफी, पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये का मासिक भुगतान, बिजली बिलों में रियायत और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शामिल है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मैं वादा करता हूं कि सत्ता में लौटने के बाद हम राज्य में जाति आधारित जनगणना कराएंगे.’

साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सागर जिले में संत रविदास के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी.

खड़गे ने संत रविदास- भक्ति आंदोलन के एक प्रमुख संत, जिन्होंने दलितों के संघर्षों को उजागर किया और कविता और आध्यात्मिकता का उपयोग करके उत्पीड़ितों के हितों की वकालत की, को केवल चुनावों के दौरान याद करने के लिए भी सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी जी पिछले नौ वर्षों से सत्ता में हैं जबकि चौहान ने पिछले 18 वर्षों से राज्य पर शासन किया है. उन्होंने रविदास को केवल चुनाव के समय याद किया.’

उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री द्वारा सागर जिले में संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के स्मारक-कम-मंदिर की नींव रखने के 10 दिन बाद आई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देते हुए, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस से लोगों को यह बताने के लिए कहा था कि उसने चुनावी राज्य में अपने 53 साल के शासन में क्या किया है, खड़गे ने भिलाई स्टील प्लांट, इंदौर में आईआईएम और आईआईटी, भोपाल में एम्स,  चंबल घाटी परियोजना सहित कई संस्थानों का नाम गिनाया.

राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर जनता के जनादेश का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाते हुए, खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के राज्य चुनावों में लोकतांत्रिक तरीके से जीत हासिल की और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, लेकिन भाजपा ने सरकार ‘छीन’ ली.

खड़गे ने आरोप लगाया, ‘एक तरफ आप स्वच्छ राजनीति की बात करते हैं, लेकिन पैसे का इस्तेमाल करके सरकार बनाते हैं और ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करके धमकी देते हैं. मध्य प्रदेश में अवैध सरकार है. हमारे विधायकों को चोरी करके ले जाया गया.’

कांग्रेस प्रमुख ने ‘सीधी पेशाब कांड‘ का भी उल्लेख किया और भाजपा से पूछा कि आरोपी किस पार्टी से हैं. उन्होंने कहा, ‘उसने चेहरे पर पेशाब किया था और आपने (चौहान) ने पीड़ित के पैर साफ किए. क्या पैर धोने से अपमान धुल जाएगा?’

राज्य कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री चौहान पर हमला करते हुए उन पर ‘झूठ की मशीन चलाने’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘रोज घोषणाएं करके वे अपने 18 साल के पाप धो रहे हैं. लोगों ने शिवराज जी के नाटक को पहचान लिया है.’

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa pkv games pkv games bandarqq bandarqq dominoqq dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games pkv games bandarqq dominoqq dominoqq pkv games bandarqq dominoqq https://sayalab.com.mx/lab/pkv-games/ https://sayalab.com.mx/lab/dominoqq/ https://sayalab.com.mx/lab/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/pkv-games/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/bandarqq/ https://blog.penatrilha.com.br/penatri/dominoqq/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/bocoran-admin-jarwo/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/bocoran-admin-jarwo/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-25-bonus-25/ http://dierenartsgeerens-mechelen.be/fileman/Uploads/logs/depo-50-bonus-50/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/slot77/ https://www.bumiwisata-indonesia.com/site/kakek-merah-slot/ https://kis.kemas.gov.my/kemas/kakek-merah-slot/