चीन ने भारत की ज़मीन छीन ली, दुखद है कि प्रधानमंत्री इससे इनकार करते हैं: राहुल गांधी

लद्दाख दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपसे आपकी ज़मीन छीनना चाहती है. वे अडानी की बड़ी परियोजनाओं को यहां स्थापित होने देना चाहती हैं और यह भी नहीं चाहती कि उनसे आपको फायदा हो. हम ऐसा नहीं होने देंगे.

बीते शुक्रवार को लद्दाख के कारगिल में राहुल गांधी. (फोटो साभार: ट्विटर)

लद्दाख दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपसे आपकी ज़मीन छीनना चाहती है. वे अडानी की बड़ी परियोजनाओं को यहां स्थापित होने देना चाहती हैं और यह भी नहीं चाहती कि उनसे आपको फायदा हो. हम ऐसा नहीं होने देंगे.

बीते शुक्रवार को लद्दाख के कारगिल में राहुल गांधी. (फोटो साभार: ट्विटर)

नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की अपनी यात्रा के आखिरी दिन कारगिल में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह दुखद है कि भले ही चीन ने स्पष्ट रूप से भारत की जमीन चुरा ली है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की बैठक में इस बात से इनकार कर दिया था.

इससे पहले रविवार (20 अगस्त) को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका यह दावा कि केंद्र शासित प्रदेश में एक भी इंच जमीन नहीं खोई गई है, ‘सच नहीं है’. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है कि ‘चीनी सेना हमारी जमीन में घुस आई थी.’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कारगिल के बीमथांग में बीते शुक्रवार (25 अगस्त) को हुई रैली में इस बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘यह बहुत स्पष्ट है कि चीन ने भारत से सैकड़ों किलोमीटर जमीन छीन ली है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री का कहना है कि देश की एक भी इंच जमीन नहीं ली गई है, यह बात सरासर झूठ है.’

लद्दाख को ‘रणनीतिक स्थान’ बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उन्होंने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर पैंगोंग झील का दौरा किया तो उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि पड़ोसी देश ने लद्दाख की जमीन चुरा ली है.

उन्होंने कहा, ‘लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.’

अपने संबोधन में उन्होंने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की चुनावी जीत का भी उल्लेख किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले चुनाव भी जीतेंगे.

लद्दाख यात्रा के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने गरीब लोगों और ‘माताओं और बहनों’ से बात की, ताकि यह समझा जा सके कि ‘उनके दिल में क्या है’.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अन्य मंत्री अपने मन की बात के बारे में बात करते हैं, मैंने सोचा कि मुझे आपके मन की बात सुननी चाहिए.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने मुझे बताया कि आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है. आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं. आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है. यहां जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है. आपकी इन सभी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘आप सभी कठिन समय में सम्मान के साथ और बिना किसी नफरत के साथ रहें. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा आपके दिलों में है.’

लद्दाख में प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुद्दा जमीन का है.

उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा आपसे आपकी जमीन छीनना चाहती है. वे अडानी की बड़ी परियोजनाओं को यहां स्थापित होने देना चाहते हैं और यह भी नहीं चाहते कि उनसे आपको फायदा हो. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम लेह की सर्वोच्च संस्था और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की मांगों का समर्थन करते हैं.’

bandarqq pkv games dominoqq