गुजरात: सूरत में ड्रेनेज लाइन में घुसे मज़दूर की दम घुटने से मौत

गुजरात के सूरत शहर में बीते सोमवार को खेती के लिए पानी निकालने के लिए ड्रेनेज लाइन में प्रवेश करने के बाद एक मज़दूर की दम घुटने से मौत हो गई और एक युवती समेत तीन अन्य बेहोश हो गए थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

गुजरात के सूरत शहर में बीते सोमवार को खेती के लिए पानी निकालने के लिए ड्रेनेज लाइन में प्रवेश करने के बाद एक मज़दूर की दम घुटने से मौत हो गई और एक युवती समेत तीन अन्य बेहोश हो गए थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

नई दिल्ली: दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को गुजरात के सूरत में खेती के लिए पानी निकालने के लिए ड्रेनेज लाइन में प्रवेश करने के बाद एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई और तीन अन्य बेहोश हो गए.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि खेत में काम कर रहे चार मजदूर ड्रेनेज लाइन में घुसने के बाद बेहोश हो गए और उनमें से एक को सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

दमकल अधिकारी एसडी धोबी ने कहा, ‘एक मजदूर पास के खेत की सिंचाई के लिए जमीन के नीचे से पानी खींचने वाली 20 फुट गहरी पाइप लाइन में आई रुकावट को दूर करने के लिए उसमें घुसा और बेहोश हो गया. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद उसे देखने के लिए एक युवती समेत तीन अन्य लोग भी पाइप लाइन में घुस गए और वे भी बेहोश हो गए.’

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम चारों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गई, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान 25 वर्षीय दर्शन सोलंकी के रूप में हुई है. पोस्टमॉर्टम के प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि सोलंकी की मौत बेहोश होने और नाले के पानी में गिरने के बाद डूबने से हुई.

सूरत जिले के बरबोधन गांव के निवासी सोलंकी अहमदाबाद के धंधुका के मूल निवासी थे. वह जमीन से करीब 12 फीट नीचे ड्रेनेज लाइन से पानी लाने की कोशिश कर रहे थे.

उनके साथ के अन्य मजदूरों की प​हचान चंदू गोहिल (40 वर्ष), उनकी बहन अस्मिता गोहिल (24 वर्ष) और मनीष राठौड़ (20 वर्ष) के रूप में हुई है.