भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गोरक्षक मोनू मानेसर को हिरासत में लिया गया: हरियाणा पुलिस

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बीते 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में नूंह पुलिस सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे पोस्ट की जांच कर रही थी. एक फ़र्ज़ी एकाउंट से ऐसे ही पोस्ट करने के आरोप में मोनू मानेसर को पकड़ा गया है. वह राजस्थान के दो भाइयों जुनैद और नासिर की पीट-पीटकर हत्या मामले में भी आरोपी है.

मोनू मानेसर. (फोटो साभार: फेसबुक)

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बीते 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में नूंह पुलिस सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे पोस्ट की जांच कर रही थी. एक फ़र्ज़ी एकाउंट से ऐसे ही पोस्ट करने के आरोप में मोनू मानेसर को पकड़ा गया है. वह राजस्थान के दो भाइयों जुनैद और नासिर की पीट-पीटकर हत्या मामले में भी आरोपी है.

मोनू मानेसर. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: बजरंग दल के सदस्य और गोरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को सोशल मीडिया पर एक फर्जी नाम के एकाउंट से ‘आपत्तिजनक और भड़काऊ’ पोस्ट अपलोड करने के आरोप में मंगलवार (12 सितंबर) को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, ‘31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद नूंह पुलिस आपत्तिजनक सामग्री के लिए नियमित रूप से सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही थी. ऐसे ही एक मामले में एक शख्स कई आपत्तिजनक पोस्ट डालता पाया गया. उन पोस्टों का पता लगाकर कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया. वह मोनू मानेसर निकला, जो आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल कर रहा था.’

मामले में आगे की जांच जारी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपने का निर्णय अब अदालत के आदेशों पर निर्भर करेगा. राजस्थान पुलिस चचेरे भाइयों जुनैद (35 वर्ष) और नासिर (27 वर्ष) की हत्या के संबंध में उसकी (मानेसर) भूमिका की जांच कर रही है.

मोनू मानेसर इस दोहरे हत्याकांड में दर्ज की गई एफआईआर में नामित 21 आरोपियों में से एक है. राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर 15 फरवरी को लापता हो गए थे और एक वाहन में उनके जले हुए शव एक दिन बाद (16 फरवरी) हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में मिले थे.

उनके परिवारों ने आरोप लगाया था कि गो-तस्करी का आरोप लगाकर बजरंग दल के सदस्यों ने उनकी पीट-पीटकर हत्या हत्या कर दी थी.

मोनू मानेसर का नाम नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में भी सामने आया था, उनके सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें क्षेत्र में वीएचपी और बजरंग दल के नेतृत्व में निकाली गई धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनने की कसम खाई गई थी, को मुस्लिम पक्ष को उकसाने के रूप में देखा गया है.

इसके अलावा नूंह में भड़की हिंसा के संबंध में हुई हत्या के एक अन्य मामले में भी मानेसर का नाम लिया गया था. हालांकि, वह शिकायत एफआईआर में परिवर्तित नहीं हुई, क्योंकि पुलिस ने पाया कि पीड़ित की मौत एक दुर्घटना में लगी चोटों के कारण हुई.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित है. हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं. जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, (हमारी) जिला पुलिस अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगी.’

https://grading.spxps.edu.ph/js/goceng/ https://grading.spxps.edu.ph/js/slot100/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/pkv-games/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/dominoqq/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/bandarqq/