घटना कोलार ज़िले के मालूर तालुका की है. एक 30 वर्षीय दलित युवक को कथित तौर पर झाड़ू से पीटा गया और जातिसूचक गाली दी गई, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, युवक ने कथित तौर पर अपने दोस्त की पत्नी पर टिप्पणियां की थी, जिसके बाद उन्हें पीटा गया और जातिसूचक गाली दी गई थी.
नई दिल्ली: कर्नाटक के कोलार जिले में एक 30 वर्षीय दलित युवक को कथित तौर पर झाड़ू से पीटा गया और जातिसूचक गाली दी गई, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि घटना जिले के मालूर तालुका के हरलुगेरे गांव में हुई.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार (20 सितंबर) रात दोस्तों के साथ पार्टी करते समय उस युवक द्वारा दोस्त की पत्नी पर टिप्पणी करने के बाद हुई. महिला के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शख्स की पिटाई कर दी. मालूर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला ने कथित तौर पर उस व्यक्ति की झाड़ू से पिटाई की और उसे अनुसूचित जाति का कहकर अपमानित किया.
मालूर सर्कल इंस्पेक्टर वसंत कुमार ने कहा, ‘मृतक की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति ने अपमान सहन नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली.’
उन्होंने कहा, ‘हमने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. युवक द्वारा आत्महत्या करने के तुरंत बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस टीमों ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.’
उन्होंने कहा कि शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है.