जनता दल (एस) के एनडीए में शामिल होने के बाद केरल इकाई ने गठबंधन में जाने से इनकार किया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी की केरल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ने गठबंधन में जाने से इनकार करते हुए कहा कि वे राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ में ही रहेंगे. केरल में पार्टी के दो विधायक हैं, जिनमें से एक मंत्री हैं.

जेडी (एस) के एचडी कुमारस्वामी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान. (फोटो साभार: एक्स)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी की केरल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ने गठबंधन में जाने से इनकार करते हुए कहा कि वे राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ में ही रहेंगे. केरल में पार्टी के दो विधायक हैं, जिनमें से एक मंत्री हैं.

जेडी (एस) के एचडी कुमारस्वामी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान. (फोटो साभार: एक्स)

नई दिल्ली: जनता दल (सेकुलर) की केरल इकाई राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल नहीं होगी. इसकी पुष्टि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यह स्पष्टीकरण जेडीएस) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ घंटों बाद आया.

इस क्षेत्रीय दल ने शुक्रवार (22 सितंबर) को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ अपने गठबंधन की पुष्टि की थी.

द हिंदू के अनुसार, शुक्रवार को नई दिल्ली में कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद नड्डा ने सोशल मीडिया पर गठबंधन की घोषणा की, लेकिन यह नहीं बताया कि जेडीएस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बैठक के बाद कुमारस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा नेताओं ने उन्हें सीट बंटवारे के उचित फॉर्मूले का आश्वासन दिया है और उनकी पार्टी के नेताओं से सीटों को लेकर चिंता न करने को कहा गया है.

उधर, केरल में पार्टी के विधायक और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष मैथ्यू टी. थॉमस ने कहा, ‘यहां जेडीएस इकाई का एनडीए के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है. यह लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के साथ रहेगी. पार्टी ने पहले एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें रेखांकित किया गया था कि वह कांग्रेस और भाजपा दोनों का विरोध करेगी. हमारा रुख नहीं बदला है.’

उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य समिति इस मुद्दे पर चर्चा करने और राष्ट्रीय इकाई के भाजपा के साथ गठबंधन के मद्देनजर एक औपचारिक निर्णय लेने के लिए 7 अक्टूबर को बैठक करेगी.

राज्य में जेडीएस के दो विधायक- थॉमस और के. कृष्णनकुट्टी हैं. कृष्णनकुट्टी वर्तमान में बिजली मंत्री हैं. यहां पार्टी सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ का हिस्सा है.