सोशल मीडिया पर प्लास्टर लगे पांव के साथ ज़मीन पर खिसककर चलते कुछ युवकों का वीडियो साझा करते हुए कहा गया कि ये यूपी के अंबेडकरनगर में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी हैं. ऑल्ट न्यूज़ के अनुसार, वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है और वीडियो में दिख रहे लोग एक हत्याकांड के आरोपी हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर भाजपा की एक नेता समेत कई लोगों द्वारा यूपी के अंबेडकरनगर में छेड़छाड़ के मामले से जोड़कर शेयर किया गया वीडियो असल में राजस्थान का निकला है.
छेड़छाड़ का यह मामला अंबेडकरनगर के हंसवर थानाक्षेत्र का था, जहां बीते सप्ताह तीन युवकों ने साइकिल से जा रही एक स्कूली छात्रा का दुपट्टा खींचा था. संतुलन बिगड़ने से छात्रा सड़क पर गिर गई थी और पीछे से आ रही एक बाइक से उसे टक्कर लगी. अस्पताल ले जाने पर छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि उसे सिर और जबड़े में चोटें आई थीं.
घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों- अरबाज़, फैसल और शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो के पैर में गोली लगी.
शनिवार को भाजपा यूथ विंग, उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें तीन युवक जमीन पर हाथों के बल खिसकर चल रहे थे और उनके पैर में प्लास्टर लगा था.
ऋचा ने इसके साथ लिखा था, ‘कानून तो पहले भी था, राजदंड किसके हाथ में है ये मायने रखता है!! ये वही जाहिल जिहादी शाहबाज़ और अरबाज है जिसके दुप्पटा खींचने से अंबेडकर नगर में हमारी नाबालिग हिंदू बेटी को जान गंवानी पड़ी है ….गिद्धों की क़ौम आई नहीं छाती पीटने क्योंकि एजेंडा नहीं सेट हो रहा!!’
बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. आर्काइव लिंक पर इसे अब भी देखा जा सकता है.
कई अन्य यूजर्स ने भी इसी वीडियो को यूपी का बताते हुए शेयर किया था.
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो अंबेडकरनगर का तो क्या, उत्तर प्रदेश का भी नहीं है.
रिपोर्ट बताती है कि वीडियो न्यूज़ एक्सप्रेस नाम के फेसबुक पेज पर 18 सितंबर को अपलोड किए हुए इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया था कि ‘भरतपुर के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी के हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. इनके पैर में गोली लगी थी.’
राजस्थान के एक चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की रिपोर्ट भी इसी बात की पुष्टि करती है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त को भरतपुर में हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों- तेजवीर, युवराज और बंटी खुशाल को देहरादून से गिरफ्तार किया था.
एसपी मृदुल कच्छावा के बयान के अनुसार, थाने को सौंपे जाने के दौरान तेजवीर एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागा और पीछा करने पर पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई. जवाबी फ़ायरिंग में पुलिस ने तीनों- तेजवीर, युवराज और बंटी खुशाल के दोनों पैरों में गोली मार दी. इसके बाद उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.