अगर प्रधानमंत्री कहें कि वो ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे तो बिधूड़ी माफ़ी मांग लेंगे: मनोज झा

वीडियो: बीते 21 सितंबर को संसद में भाजपा के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ हिंसक मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले को लेकर राजद सांसद मनोज कुमार झा से द वायर की श्रावस्ती दासगुप्ता की बातचीत.

वीडियो: बीते 21 सितंबर को संसद में भाजपा के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ हिंसक मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले को लेकर राजद सांसद मनोज कुमार झा से द वायर की श्रावस्ती दासगुप्ता की बातचीत.

इस बातचीत में मनोज कुमार झा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा होता कि वह ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे तो बिधूड़ी माफी मांग लेते. बिधूड़ी सिर्फ कठपुतली हैं, जबकि डोर किसी और के हाथ में है.

इस दौरान झा महिला आरक्षण विधेयक में निहित जाति आधारित बहिष्कार और विकास लक्ष्यों को साकार करने के लिए जाति जनगणना की आवश्यकता क्यों है, के बारे में भी बात करते हैं.

https://grading.spxps.edu.ph/js/goceng/ https://grading.spxps.edu.ph/js/slot100/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/pkv-games/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/dominoqq/ https://smkkesehatanlogos.proschool.id/system/bandarqq/