उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद में चोरी के संदेह में 12 वर्षीय लड़के को नंगा कर पीटा गया

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में सोमवार सुबह सड़क किनारे चाय की दुकान से पैसे चुराने के संदेह में 12 साल के एक लड़के के साथ यह बर्बरता की गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पिटाई से लड़के को बांह और पीठ पर चोटें आई हैं.

(फोटो साभार: India Rail Info)

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में सोमवार सुबह सड़क किनारे चाय की दुकान से पैसे चुराने के संदेह में 12 साल के एक लड़के के साथ यह बर्बरता की गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पिटाई से लड़के को बांह और पीठ पर चोटें आई हैं.

(फोटो साभार: India Rail Info)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार (2 अक्टूबर) सुबह सड़क किनारे चाय की दुकान से पैसे चुराने के संदेह में 12 साल के एक लड़के को नंगा करके खंभे से बांधकर पीट गया.

इंटरनेट पर व्यापक रूप से साझा किए गए एक दिल दहला देने वाले वीडियो में दिखाया गया है कि लड़का नग्न है और खंभे से बंधा हुआ है, रो रहा है और मुक्त होने के लिए संघर्ष कर रहा है और कुछ पुरुष चारों ओर खड़े होकर देख रहे हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दिल दहलाने वाली घटना सोमवार सुबह की है. लड़के को पुलिस ने बचाया और उसका मेडिकल चेकअप कराया, जिसके बाद उसे उसके घर भेज दिया गया. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

स्थानीय रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पिता-पुत्र की एक जोड़ी भी शामिल है. पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार लड़के की उम्र 10 से 12 साल के बीच है. सार्वजनिक अपमान के मानसिक आघात के अलावा, उसकी बांह और पीठ पर चोटें आई हैं.

फिरोजाबाद शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा, ‘एक वायरल वीडियो में एक बच्चे को नग्न कर दिया गया और खंभे से बांधकर पीटा गया. हम वहां गए, बच्चे को बचाया और परिवार से संपर्क किया. बच्चे की काउंसलिंग की जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि अगर कहीं भी ऐसी कोई घटना होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

लड़के की मां ने कहा कि वह मौके पर पहुंची और अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की थी.

मां ने कहा, ‘किसी ने चाय की दुकान से पैसे चुरा लिए… सभी ने कहा कि मेरे बच्चे ने ऐसा किया है. मोहल्ले के लोगों ने उसे पीटा. मुझे इस बारे में तब पता चला जब दूसरों ने मुझे बताया कि मेरे बच्चे को पीटा जा रहा है. जब मैं वहां पहुंची तो उन्होंने मुझे बताया कि मेरे बेटे ने चोरी की है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पूछा कि चोरी का पैसा कहां है, तो कोई जवाब नहीं मिला. वे उसे लाठियों और चप्पलों से पीटते रहे.’