राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने इज़रायल का समर्थन करने में ‘तेजी’ दिखाई है, लेकिन वे मणिपुर के मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी ‘चुप्पी’ हमारी मातृभूमि में इस मुद्दे (मणिपुर हिंसा) पर उनके इरादों के बारे में बहुत कुछ बताती है.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध में भाजपा के नेताओं ने इजरायल का समर्थन करने में ‘तेजी’ दिखाई है, लेकिन वे मणिपुर के मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने सोशल साइट एक्स पर कहा, ‘दुनिया में कहीं भी निर्दोष लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं और यह निंदनीय है. इजरायल और फिलीस्तीन के बीच युद्ध में कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. भाजपा और उसके नेताओं ने तुरंत बयान दिए. उन्होंने इजरायल में हत्याओं की निंदा की और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए, इसलिए भाजपा और उसके नेताओं को यह याद दिलाना चाहिए कि मणिपुर भी भारत में ही है.’
A reminder to @BJP4India and its leaders, "#Manipur is in #India"#IsraelPalestineWar pic.twitter.com/BwJNRBaIh1
— Clyde Crasto – क्लाईड क्रास्टो (@Clyde_Crasto) October 9, 2023
उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि भाजपा के नेता इजरायल का समर्थन करने और वहां लोगों की हत्याओं की निंदा करने में तत्पर थे, लेकिन वे मणिपुर के लोगों के दर्द और पीड़ा पर बोलने में शर्मनाक रूप से विफल रहे हैं.
क्रास्टो ने कहा कि भाजपा नेताओं की ‘चुप्पी’ हमारी मातृभूमि में इस मुद्दे (मणिपुर हिंसा) पर उनके इरादों के बारे में बहुत कुछ बताती है.
उन्होंने कहा, ‘राजनयिक रिश्ते महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमारे नागरिकों का जीवन और उनकी भलाई कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, भाजपा को यह समझने की जरूरत है.’